बेतिया के पूर्व डीइओ रजनीकांत पूछताछ के बाद भेजे गये जेल
पटना . विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने बेतिया के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) रजनीकांत प्रवीण को सोमवार को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.एसवीयू की दबिश के बाद उन्होंने 13 अगस्त को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था.सूत्रों के मुताबिक, एसवीयू ने पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे और उनकी पत्नी से बरामद नकद, जमीन-जायदाद और दरभंगा में संचालित बिरला ओपन माइंड स्कूल से जुड़ी परिसंपत्तियों को लेकर गहन पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

