16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News: 15 अगस्त की खुशी मातम में बदली! झंडा निकालने के दौरान लगा करंट, छात्र की मौत

Begusarai News: बेगूसराय के पहाड़चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा उतारते समय बड़ा हादसा हो गया. खंभा 11 हजार वोल्ट तार से छू गया, जिससे आठवीं के छात्र आयुष की मौत हो गई. दो अन्य बच्चे झुलस गए हैं. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर…

Begusarai News: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीते शाम बिहार के बेगूसराय जिले में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. वार्ड नंबर 27, पहाड़चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार शाम तिरंगा उतारने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. झंडा उतारने के बाद जब खंभा हटाया जा रहा था, तभी वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज तार से टकरा गया. करंट लगने से आठवीं कक्षा का छात्र आयुष कुमार गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

लोगों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

घटना शाम करीब 5 से 5:30 बजे के बीच हुई. हादसे में दो अन्य बच्चे भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. मृतक आयुष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार को हटाने की मांग कई बार की गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने अनदेखी कर दी. लोगों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है.

अधिकारियों ने की जांच रिपोर्ट तलब

हादसे की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. जिलाधिकारी (डीएम) और जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने इस घटना की जांच रिपोर्ट तलब की है.

ALSO READ: Sonu Sood Help: 12 साल पहले पिता की मृत्यु, पढ़ाई छोड़ किया काम, अब सोनू सूद दोनों भाइयों के लिए बने मसीहा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel