बाढ़. अनुमंडल में दूसरे दिन भी मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन कातिल सड़क साबित हुई. बाढ़ के सलालपुर गांव के पास रविवार की सुबह को बेगूसराय से पटना जा रही कार की राख लदे हाइवा से सीधे टकरा गयी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये और उसके तमाम पार्ट पुर्जे इधर-उधर सड़क पर बिखर गये. कार में सवार बेगूसराय जिले के डीडीसी कार्यालय में तैनात हेड क्लर्क अभिनंदन कुमार प्रकाश (35 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जानकारी के अनुसार बेगूसराय उप विकास आयुक्त कार्यालय में तैनात पटना के बिक्रम थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव निवासी अभिनंदन कुमार कार से अहले सुबह 4:00 से 5:00 बजे के बीच बाढ़ के सामने से गुजर रहे थे. इसी दौरान सलालपुर गांव के पास जब उनकी कार पहुंची तो अचानक कार सड़क के किनारे खड़े हाइवा से टकरा गयी. हाइवा का टायर पंचर था. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि कार करीब 100 किलोमीटर की रफ्तार से भी अधिक तेज गति से जा रही थी और आशंका है कि चालक को हाइवा नजर नहीं आया और उससे जा भिड़ा. धमाके की आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. हादसे की खबर सुनते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. उनका रो-रो कर बुरा हाल था. उधर जख्मी का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन वन वे है इस कारण सभी गाड़ियां एक ही लाइन में तेज गति से चलती है. कहीं भी वनवे का बोर्ड नहीं है जिस कारण नियमों का पालन नहीं हो रहा है. लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है