Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. बिहार में सत्ताधारी गठबंधन NDA ने भी चुनाव को देखते हुए मोर्चा संभाल लिया है. केंद्रीय मंत्रियों के बिहार में लगातार दौरे हो रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल भी बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. उन्होंने बिहार के विकास की चर्चा की और प्रदेश में किए जा रहे विकास की योजनाओं की सराहना की.
सीआर पाटील ने क्या कहा ?
उन्होंने पहले के बिहार और आज के एनडीए शासित बिहार के बीच काफी अंतर बताया. उन्होंने कहा कि बिहार विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पटना में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “वर्ष 2015 में जब मैं यहां काम कर रहा था, और आज मैं जब बिहार को देख रहा हूं, तो मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज भी हम विकास के कार्यों के लिए ही यहां पहुंचे हैं.”
पलायान पर केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा ?
उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार आगे बढ़ रहा है, उससे विश्वास है कि आने वाले दिनों में बिहार के जो युवा काम के लिए अलग-अलग प्रदेशों में जाते हैं, उन्हें वहां जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोगों को अपने प्रदेश में ही काम मिलेगा.
Also read: NDA की जीत को उपेन्द्र कुशवाहा ने बताया जनता का जनादेश, पप्पू ने साधा भाजपा पर निशाना
बिहार में कृषि को मौका
उन्होंने यहां पानी की उपलब्धता पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि यहां पानी की उपलब्धता है, तो कृषि, उद्योग में भी काम करने का बहुत बड़ा मौका मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने बजट में कई विकास कार्यों के लिए बहुत बड़ी राशि बिहार को दी है, जिससे विकास की ओर बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है.

