संवाददाता, पटना शहर के बापू टावर संग्रहालय ने 11 अगस्त 1942 के सचिवालय गोलीकांड के शहीदों की याद में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. महात्मा गांधी और बिहार विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में किलकारी, डीपीएस पटना, गर्दनीबाग के राजकीय आदर्श बालक मध्य विद्यालय, कमला नेहरू बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय व केदारनाथ बालिका उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में किलकारी के अभिनयन सिंह ने प्रथम पुरस्कार जीता. द्वितीय पुरस्कार किलकारी के आदित्य रंजन और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की वैष्णवी कुमारी को संयुक्त रूप से दिया गया. वहीं, तृतीय पुरस्कार तीन छात्रों को मिला जिसमें किलकारी के आदित्य राज, डीपीएस पटना की मोक्षा चौधरी और अवनी शर्मा शामिल हैं. बापू टावर के निदेशक विनय कुमार ने पुरस्कार वितरण समारोह में ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर उपनिदेशक ललित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे. पटना कला महाविद्यालय की प्राचार्या राखी और प्रसिद्ध कलाकार उमेश शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

