18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लल्लू मुखिया के घर की होने वाली कुर्की पर तीन दिनों तक लगी रोक

patna news: पटना. दो साल पुराने हत्याकांड के मामले में हाइकोर्ट ने बाढ़ के लल्लू मुखिया के घर की जाने वाली कुर्की पर तीन दिन के लिए रोक लगा दी है.

पटना. दो साल पुराने हत्याकांड के मामले में हाइकोर्ट ने बाढ़ के लल्लू मुखिया के घर की जाने वाली कुर्की पर तीन दिन के लिए रोक लगा दी है. कोर्ट ने इस मामले के अनुसंधानकर्ता को गुरुवार को सुनवाई के समय कोर्ट में सभी रिकॉर्ड के साथ उपस्थित होने का निर्देश भी दिया है. न्यायमूर्ति चंद्रशेखर झा की एकलपीठ ने करणवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया की ओर से दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया . याचिकाकर्ता की तरफ से वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने कोर्ट को बताया कि दो साल पहले बाढ़ थाना में एक हत्याकांड का मामला दर्ज हुआ था. इसमें कई नामजद अभियुक्त बनाए गये थे. पुलिस ने इस मामले की जांच करने के बाद कोर्ट में दो बार आरोपपत्र दाखिल किया. इन आरोपपत्रों में याचिकाकर्ता का नाम नहीं आया. कोर्ट को वरीय अधिवक्ता ने बताया कि अचानक इस वर्ष फरवरी में बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने पुलिस के अनुरोध पर उनके मुवक्किल के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निर्गत कर दिया. कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ता का नाम दो साल पहले की घटना में पुलिस जांच के किस चरण में आया, उसके खिलाफ क्या ठोस सबूत मिले, इसकी विवेचना बगैर ही निचली अदालत ने उनके खिलाफ फरारी इश्तहार निर्गत करते हुए कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही है . पुलिस द्वारा आनन फानन में की गयी यह कार्रवाई राजनैतिक दबाव में की जा रही है क्योंकि याचिकाकर्ता राजनैतिक तौर पे सक्रिय और स्थानीय तौर पे चर्चित हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel