35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं बागमती, कमला बलान, महानंदा और लालबकैया

पटना : बिहार में कई नदियां शनिवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जल संसाधन विभाग ने बताया कि शनिवार की सुबह बिहार में महानंदा, लालबकैया, बागमती और कमला बलान नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कई इलाकों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, तो कई इलाकों में पानी का स्तर घट रहा है.

पटना : बिहार में कई नदियां शनिवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जल संसाधन विभाग ने बताया कि शनिवार की सुबह बिहार में महानंदा, लालबकैया, बागमती और कमला बलान नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कई इलाकों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, तो कई इलाकों में पानी का स्तर घट रहा है.

किशनगंज के तैयबपुर में महानंदा खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर 66.10 मीटर पर बह रही है. वहीं, पूर्वी चंपारण के गोवाबारी में लालबकैया नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर 72.15 मीटर पर बह रही है. सीतामढ़ी में बागमती उफान पर है. जिले के ढेंग में 70 सेंटीमीटर, सोनाखान में 60 सेंटीमीटर, डूब्बाधर में एक मीटर पांच सेंटीमीटर, कंसार-चंदौली में 23 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

मुजफ्फरपुर में बागमती और मधुबनी में कमला बलान खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मुजफ्फरपुर के कटौंझा में दो मीटर 23 सेंटीमीटर ऊपर और बेनीबाद में 66 सेंटीमीटर ऊपर बागमती की तेज धारा बह रही है. जबकि, मधुबनी जिले के जयनगर में 75 सेंटीमीटर और झंझारपुर में एक मीटर 95 सेंटीमीटर ऊपर कमला बलान बह रही है.

जल संसाधन विभाग ने बताया है कि किशनगंज में महानंदा, पूर्वी चंपारण में लालबकैया, सीतामढ़ी के कंसार-चंदौली, मुजफ्फरपुर के कटौंझा और बेनीबाद में बागमती का पानी बढ़ रहा है. वहीं, मधुबनी के जयनगर में कमला बलान, सीतामढ़ी के ढेंग और सोनाखान में पानी का स्तर उतर रहा है. जबकि, सीतामढ़ी के डुब्बाधर में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

जल संसाधन विभाग ने लोगों को अपील की है कि अगर आपके इलाके में कहीं भी तटबंध का खतरा दिखे, तो आप ट्विटर पर #HelloWRD के साथ सूचना दे सकते हैं. त्वरित कार्रवाई की जायेगी. साथ ही नदियों के किनारे बसे लोगों से अपील है कि वे सतर्कता बरतें. आकस्मिक स्थिति में टॉल फ्री नंबर 1800 3456 145, या ट्विटर पर #HelloWRD के साथ सूचना दें.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें