8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतुहा में स्टूडियो में मृत मिली बीए की छात्रा, हत्या का आरोप

patna news: फतुहा. स्टेशन रोड में रविवार की रात एक स्टूडियो में काम करने वाली बीस वर्षीय युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

फतुहा. स्टेशन रोड में रविवार की रात एक स्टूडियो में काम करने वाली बीस वर्षीय युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. स्टूडियो संचालक ने युवती के परिजनों को बताया कि वह स्टूडियो में फांसी लगा ली है. सूचना पर पहुंचे परिजन स्टूडियो में जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी युवती को फतुहा अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवती खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधर पुर गांव निवासी सुधीर कुमार की पुत्री गुड़िया कुमारी थी. गुड़िया बीए की छात्रा थी. जो स्टेशन रोड स्थित बिट्टू फिल्म स्टूडियो में दो महीने से काम करती थी. मृतका के परिजन इसे हत्या बता रहे है. वहीं स्टूडियो संचालक फरार बताया जा रहा है. मृतका के मौसा गौतम ने बताया कि गुड़िया पिछले कई महीने से वहां काम कर रही थी. बीती शाम देर होने पर जब वहां गये तो गुड़िया स्टूडियो में जमीन पर पड़ी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए उसे फतुहा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गुड़िया के मौसा और मां का आरोप है कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई जिसका विरोध करने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में डीएसपी-1 निखिल कुमार ने बताया कि यह प्रथम दृष्टा हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, मृतका के परिजनों की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है. संचालक फरार है, आगे की कार्रवाई जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel