संवाददाता, पटना : पीएमसीएच अस्पताल को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरे दमखम से लगा हुआ है. लेकिन बीएमआइसीएल से दवाओं समेत अन्य उपकरणों की सप्लाई नहीं होने की वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है. खासकर सबसे अधिक परेशानी आयुष्मान के मरीजों को हो रही है. इन मरीजों को इलाज के लिए भर्ती तो कर दिया जाता है लेकिन एक सप्ताह तक दवाएं नहीं मिलती हैं. ऐसे में कई मरीज इलाज के बगैर वापस चले जाते हैं. आयुष्मान के तहत दवा नहीं होने की वजह से अधिकांश मरीज ऑपरेशन नहीं करा पाते हैं. खासकर वैसे मरीज वापस हो रहे हैं जिनको ऑपरेशन किया जाना है या सर्जरी हो चुकी है. हालांकि अधिकारियों की माने तो दवाओं की सप्लाई के लिए आर्डर भेजा गया है, लेकिन दवाएं कब आयेंगी इसका कुछ पता नहीं है. सूत्रों की माने तो ऑपरेशन वाली दिन सर्जिकल आइटम व दवाएं आदि की सप्लाई नहीं होने से रोजाना दो से तीन आयुष्मान मरीजों की सर्जरी टल जाती हैं.
24 घंटे दवा उपलब्ध नहीं, दो दिन भर्ती के बाद ही मिलती हैं दवाएं
पीएमसीएच में आयुष्मान के मरीजों के लिए अलग से दवा काउंटर की व्यवस्था तो की गई है. लेकिन काउंटर पर आयुष्मान के तहत मिलने वाली पूरी दवाएं 24 घंटे दवाएं उपलब्ध नहीं हो पाती हैं. इससे सबसे अधिक परेशानी ओपीडी मरीजों हो होती है. अगर मरीजों को इस योजना के तहत दवाएं लेनी है तो उसके लिए दो दिन भर्ती होना पड़ता है, फिर डॉक्टर द्वारा पर्ची पर दवाएं लिखी जाती हैं. मरीज के परिजनों की माने तो डॉक्टर अगर पर्ची पर सात दवाएं लिखते हैं तो मुश्किल से चार ही दवाएं उपलब्ध हो पाती हैं.
दवाएं नहीं मिलने से टल रहे ऑपरेशन
डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को भी पूरी दवाएं नहीं मिल रही है. आयुष्मान के अधिकारी और वार्डों के कर्मचारी इस पर भिड़ते हैं. काउंटर के अधिकारी कहते हैं कि समय से इंडेंट नहीं आता है, इसलिए दवा नहीं दे पाते हैं. वहीं नर्सों का कहना है कि कुछ मरीज को डिस्चार्ज होने के बाद भी दो दिन पड़े रहते हैं और दवा नहीं मिल पाती. दवाएं नहीं मिलने से गरीब मरीजों का ऑपरेशन टल जाता है. वहीं जो थोड़े बहुत सक्षम मरीज हैं उनका ऑपरेशन हो जाता है.
मिलेंगी सभी दवाएं : अधीक्षक
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि पीएमसीएच में वर्तमान में सभी तरह की दवाएं उपलब्ध हैं. रही बात आयुष्मान की तो सभी विभाग के अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है आयुष्मान के तहत एक भी मरीज की सर्जरी नहीं रोकें. वहीं आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को जो परेशानी हो रही वह मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. मरीज परेशान नहीं होएं, इसके लिए जल्द ही फार्मेसी के अधिकारियों को तलब करके मामले की जानकारी ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है