Bihar News: प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यारपुर कचरा ट्रांसफर स्टेशन का काम बहुत धीमा होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने पटना नगर निगम को आदेश दिया है कि 31 अक्टूबर तक इसे हर हाल में चालू कर दिया जाए. उन्होंने बताया कि अभी गर्दनीबाग में कचरा इकट्ठा होने से एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों का खतरा बढ़ जाता है, जिससे उड़ान की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है. आयुक्त ने कहा कि 16 जून को हुई पिछली बैठक में नगर निगम के अधिकारियों ने 15 अगस्त तक कचरा पॉइंट को गर्दनीबाग से यारपुर में शिफ्ट करने की बात कही थी, लेकिन काम समय पर नहीं हो रहा है. सोमवार को पटना एयरपोर्ट में हुई विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा प्रशासन के लिए सबसे जरूरी है. एयरपोर्ट एक अहम सार्वजनिक जगह है, इसलिए सफाई और कचरे का सही मैनेजमेंट करना जरूरी है.
एयरपोर्ट क्षेत्र में रहेगी पूरी साफ सफाई
बैठक में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एयरपोर्ट क्षेत्र में कचरे का सही तरीके से निस्तारण करें ताकि सुरक्षा बनी रहे. साथ ही एयरपोर्ट से जुड़े 10 किलोमीटर के इलाके में तय नियमों के अनुसार दुकानों का संचालन, सफाई और कचरे का मैनेजमेंट किया जाए. इस बैठक में जिलाधिकारी, निदेशक और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.
यातायात में मिलेगी सुविधा
इस पहल का मुख्य उद्देश्य विमान यातायात की सुरक्षा बढ़ाना, यात्रियों को सुविधा देना और एयरपोर्ट के आसपास साफ‑सफाई की बेहतर व्यवस्था करना है. यारपुर कचरा ट्रांसफर स्टेशन को समय पर चालू करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
10.79 करोड़ की लागत से बन रहा स्टेशन
यारपुर वाहन यार्ड में 10.79 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा ऑटोमेटेड कचरा ट्रांसफर स्टेशन जल्द शुरू होने वाला है. इस स्टेशन में कचरा खुद-ब-खुद लोड और अनलोड होगा, जिससे काम तेज और आसान होगा. कचरा खाली करने के बाद गाड़ियां अपने आप धुल कर बाहर निकलेंगी. इसके लिए खास तरीके से तैयार की गई वाशिंग पिट बनाई जाएगी, जिसमें कई तरफ से ताकतवर जेट से पानी छोड़ा जाएगा. इससे गाड़ियां सिर्फ दो से तीन मिनट में साफ हो जाएंगी

