23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : निफ्ट कैंपस में बनेगा ऑडिटोरियम, इंफ्रास्ट्रक्चर को भी किया जायेगा डेवलप : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की ओर से शनिवार को मीठापुर स्थित चंद्रगुप्त मैनेजमेंट संस्थान में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

दीक्षांत समारोह में आठ विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल

संवाददाता, पटना

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की ओर से शनिवार को मीठापुर स्थित चंद्रगुप्त मैनेजमेंट संस्थान में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निफ्ट के विद्यार्थियों की जरूरतों और सहूलियत के लिए निफ्ट कैंपस में नया ऑडिटोरियम तैयार किया जायेगा. इसके साथ ही कैंपस के इन्फ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट के लिए भी हर संभव मदद करेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मौके पर मौजूद सांसद रविशंकर प्रसाद से भी निफ्ट कैंपस में ऑडिटोरियम निर्माण के लिये पांच करोड़ रुपये की राशि देने का आग्रह किया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि निफ्ट के विद्यार्थियों को अपने प्रोडक्ट को बेहतर बाजार से जोड़ने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हैंडलूम भवन में स्पेशल काउंटर खोला जायेगा. इससे निफ्ट के विद्यार्थियों को अपने प्रोडक्ट की डिजाइनिंग के साथ ही विद्यार्थी जीवन में ही कमाई के अवसर प्राप्त होंगे. दीक्षांत समारोह में संस्थान के छह अलग-अलग विभाग के 213 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी. वहीं आठ गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि, गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर निफ्ट पटना के डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा ने वार्षिक परफॉर्मेंस रिपोर्ट पेश करते हुए पढ़ाई के साथ ही सामाजिक कार्यों में योगदान की चर्चा की. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, सांसद रविशंकर प्रसाद, निफ्ट की डायरेक्टर जेनरल आइएएस तनु कश्यप, एलुमनाइ मनीष त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

डिजाइन इन इंडिया में विद्यार्थी बढ़-चढ़ कर ले रहे हिस्सा

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रविशंकर प्रसाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह केंद्र की डिजिटल इंडिया और स्टैंड इंडिया ने समाज को विकसित बनाया है, उसी प्रकार अब डिजाइन इंडिया में भी विद्यार्थी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि जब तक बड़ा विजन नहीं रखा जायेगा, तब तक कुछ बड़ा कार्य किया नहीं जा सकता है. भारत के डिजाइन की दुनिया में अलग पहचान स्थापित करने के बारे में विद्यार्थी सोचें. वहीं उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी यह सोचें कि बिहार के प्रोडक्ट को कैसे बेहतर पहचान और बाजार उपलब्ध कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार व देश के प्रोडक्ट को बेहतर पहचान दिलाने के रास्ते में जो भी बाधा विद्यार्थियों के सामने आयेगी, उसे केंद्र और राज्य सरकार मिलकर दूर करने के लिए तैयार हैं. उन्होंंने विद्यार्थियों से अपने राज्य, संस्थान और शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान रखने का आग्रह किया.

भारत बनायेगा विश्व में अपनी अलग पहचान

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने विद्यार्थियों को विजन नेक्स्ट के तहत निफ्ट द्वारा वर्ष 2018 से किये डेटा रिसर्च की सराहना की. उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तरह भारत के भी एक्सेसरीज और कपड़े की साइजिंग मानक से देश-विदेश में अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को डिजाइनिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ब्लॉक चेन का उपयोग करने के लिए कहा. उन्होंने कहा की नयी तकनीक की मदद से विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये हुए डिजाइन की कोई कॉपी नहीं कर सकेगा. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि फैब्रिक की नहीं ब्रांड की कीमत होती है. अपनी मेहनत और लगन से खुद को ब्रांड के रूप में विकसित करने की कोशिश करें.

शहर के पांच सरकारी स्कूलों की छात्राओं का बढ़ाया आत्मविश्वास

दीक्षांत समारोह में अतिथि के रूप में शहर के पांच सरकारी स्कूलों की छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया था. संस्थान की डायरेक्टर जनरल आइएएस तनु कश्यप ने सरकारी स्कूल से आयी हुई छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि इन छात्राओं को समारोह में बुलाने का मुख्य उद्देश्य उन्हें करियर के विभिन्न विकल्पों से अवगत कराने के साथ ही उनमें आत्मविश्वास जगाना है कि वे भी निफ्ट जैसे संस्थान में पढ़ाई कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में इन छात्राओं ने निफ्ट में एडमिशन पा लिया, तो मुझे यह प्रयास सफल लगेगा. इसके साथ ही उन्होंने संस्थान से पासआउट होने वाले विद्यार्थियों को कभी भी असफलता से निराश नहीं होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की सीढ़ियों पर पहुंचाती है.

इन विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल

नाम- कोर्स

इंशरा फातमा- फैशन और लाइफ स्टाइल एक्सेसरीज विभाग

अतुल कुमार- फैशन कम्यूनिकेशन विभाग

अनन्या कुमार- फैशन डिजाइन विभाग

अंकिता कुमारी- फैशन प्रबंधन अध्ययन विभाग

अस्मिता प्रमाणिक- टेक्सटाइल डिजाइन विभाग

बुशरा सईद इमाम- फैशन टेक्नोलॉजी विभाग

अमित कुमार चौधरी- फैशन और लाइफ स्टाइल एसेसरीज विभाग( निफ्ट असाधारण पुरस्कार)

आश्लेषा शंकर- फैशन मैनेजमेंट (स्टूडेंट ऑफ द इयर अवार्ड)

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel