संवाददाता, पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट पर वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. इस घटना में तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. घायलों में हवलदार बलभद्र महामरिक (56 वर्ष), पीटीसी ओमकार कुमार, सिपाही भोला पासवान शामिल हैं. घटना के बाद तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर कार सवार को पकड़ लिया. कार में एक डाॅक्टर व उनका चालक सैयद फराहुद्दीन था. चालक खाजेकलां, पटना सिटी का रहने वाला है. फिलहाल पीरबहोर थाने में पीड़ित हवलदार की ओर से लिखित शिकायत की गयी है. हवलदार बलभद्र महामरिक ने बताया कि कमर, पैर और सीने में गंभीर चोट लगी है.
चेकपोस्ट पर कर रहे थे ड्यूटी, रुकने का इशारा दिया, तो कार की स्पीड बढ़ा दी
उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात कृष्णा घाट चेकपोस्ट पर ड्यूटी के दौरान वाहन चेक कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही कार को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन, कार चालक ने स्पीड बढ़ा दी और तीनों पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. इस हादसे में हवलदार का मोबाइल फोन भी गंगा नदी में गिर गया व गंभीर रूप से जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

