19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पुलिस के सिर पर डंडा तो हाथ पर तलवार से हमला, 40 रुपए के विवाद से बवाल पर छावनी में बदला गांव

Bihar News: बिहार के वैशाली में पुलिस पर हमला हुआ तो पूरा इलाका छावनी में बदल दिया गया. पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं. आइसक्रीम के लिए 40 रुपए के विवाद ने विकराल रूप ले लिया.

वैशाली के राजापाकर थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर गांव के फकीर टोला में शुक्रवार की देर रात को आइक्रीम का पैसा नहीं देने पर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. उग्र भीड़ ने राजापाकर थाने की डायर 112 की गाड़ी पर हमला बोल दिया. गाड़ी को क्षतिग्रस्त करके सिपाही दीपक कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जब इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को मिली तो वो भी दलबल के साथ वहां पहुंचे. फकीर टोला के लोगों ने उन्हें भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया.

पुलिस पर डंडे और तलवार से हमला, इंसास राइफल और पिस्टल छीना

एएसआइ सजीवन पासवान के माथे पर डंडा से हमला हुआ. एएसआइ मिथिलेश कुमार के हाथ पर तलवार से हमला हुआ. उन्हें कई टांके पड़े हैं. चौकीदार कर्पूरी ठाकुर के सिर पर डंडा से वार किया जिससे उनके सिर पर पांच टांके पड़े हैं. वहीं बीएमपी जवान का इंसास राइफल और एक सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली गयी. बाद में दोनों हथियार खेत से बरामद हुए.

ALSO READ: बिहार में दो बेटों की बारात के बदले निकला पिता का जनाजा, पुलिस पर हमला के आरोप में गिरफ्तार शख्स की मौत

पुलिस छानवी में बदला इलाका, 100 लोगों पर केस दर्ज

राजापाकर के चौसीमा कल्याणपुर गांव का फकीर टोला अब पुलिस छावनी में बदला हुआ है. 40 रुपए के विवाद ने इस कदर हिंसक रूप लिया कि कई पुलिसकर्मी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. इलाका अब छावनी में बदला है. रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ही बड़ी संख्सा में पुलिस यहां तैनात है. 60 से अधिक नामजद और कुल 100 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. एसआइटी बनाकर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

06Haj 9 06092025 20 C201Pat137487695
पुलिस छानवी में बदला इलाका

पुलिस पर क्यों हुआ हमला?

पूरा विवाद आइसक्रीम के पैसे को लेकर है. शुक्रवार की रात करीब नौ बजे आइसक्रीम का पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. घटना की सूचना आइसक्रीम बेचने वाले ने डायल 112 टीम को दी. जिसके बाद आइसक्रीम विक्रेता को लेकर पुलिस फकीर टोला पहुंची थी. आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग पुलिस को देखकर भड़क गए और हमला बोल दिया. डायल 112 टीम पर हमले की सूचना मिलने पर थानेदार दलबल के साथ आए तो उनपर भी लाठी-तलवार आदि से हमला कर दिया गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel