16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में दो बेटों की बारात के बदले निकला पिता का जनाजा, पुलिस पर हमला के आरोप में गिरफ्तार शख्स की मौत

Bihar News: बिहार के वैशाली में पुलिस पर जानलेवा हमला मामले में गिरफ्तार आरोपी की मौत हो गयी. हाजत में बंद आरोपी की तबीयत बिगड़ी और दम तोड़ दिया. जहां दो बेटों का बारात निकलना था, वहां पिता का जनाजा निकला.

Bihar News: वैशाली जिले के राजापाकर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब बेटे की बारात निकलने से पहले ही पिता का जनाज़ा उठ गया. राजापाकर प्रखंड निवासी मोहम्मद नासिर शाह की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई घर में शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. चार बेटों में से दो की शादी पहले हो चुकी थी, जबकि शनिवार को मो. नसरुद्दीन की बारात निकलनी थी और रविवार को छोटे बेटे मो. अहसान की बारात निकलनी थी. टेंट-सजावट से लेकर मिठाइयों तक की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई थी. लेकिन एक दुखद घटना ने पूरे परिवार के अरमानों पर पानी फेर दिया.

आइक्रीम विवाद में कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हुआ था हमला

बता दें कि, दो दिन पहले राजापाकर के भलुई हाट में मेले के दौरान आइसक्रीम को लेकर विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. इस झड़प में महुआ थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

ALSO READ: बिहार में अपराध की अधिकतर घटना का कहां है कनेक्शन, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया

हाजत में आरोपित की तबीयत बिगड़ी, नहीं बची जान

पुलिस पर हमला मामले में राजापाकर थाना क्षेत्र से पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके महुआ थाना हाजत में रखा गया था. इसी दौरान हाजत में बंद मो. नासिर शाह की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि नासिर शाह की मौत तबीयत बिगड़ने के कारण हुई है. लेकिन लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा पीटने से उनकी मौत हुई है.

बोले पुलिस पदाधिकारी…

सदर अस्पताल पहुंचे एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मजिस्ट्रेट की तैनाती में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, सदर एसडीओ-1 सुबोध कुमार ने कहा कि पुलिस पर हमले के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था. उनमें से एक की तबीयत बिगड़ गई, जिसे महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. गांव के लोग शोक में डूबे हैं.

(हाजीपुर से कैफ अहमद की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel