Attack On Police: बिहार चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार एक्टिव है. इस बीच बुधवार को पुलिस टीम पर हमला किया गया. मामला बाढ़ अनुमंडल के गंजपर गांव से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक, गांव में शराबियों को पकड़ने के लिये मद्य निषेध की टीम पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसके साथ ही चार गाड़ियां भी तोड़ दी.
शराबी को गिरफ्तार करने पर भड़का आक्रोश
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मद्य निषेध विभाग के पटना के इंस्पेक्टर इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि हम लोग छह गाड़ियों से बख्तियारपुर के बाद अथमलगोला के रामनगर दियारा होते हुए स्टेट हाइवे से निकल रहे थे. गंजपर गांव के आस-पास कुछ शराबी हुड़दंग करते हुए देखे गये. इस पर टीम ने एक शराबी को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद वहां मौजूद सभी शराबी और आस-पास मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
पुलिस पर ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर
इसके साथ ही गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर दनादन रोडे और पत्थर की बरसात कर दी. साथ ही साथ मद्य निषेध पुलिस की चार गाड़ियां तोड़ दी गयी. कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आयी है. जिनका इलाज सीएचसी अथमलगोला में किया गया. मद्य निषेध पुलिस के बयान पर अथमलगोला थाने में 14 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गंजपर गांव के एक निवासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस मामले में 14 नामजद सहित अन्य को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. मद्य निषेध विभाग द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर गंजपर निवासी सुखदेव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो, बिहार चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से लगातार गश्ती की जा रही है. किसी भी तरह की गड़बड़ी पर एक्शन लिया जा रहा है. ऐसे में मद्य निषेध की टीम पर हमले से हड़कंप मच गया है.
Also Read: Patna Traffic Alert : कल बोरिंग रोड बंद, AN College में होगी काउंटिंग, कई रास्तों पर लगी रोक

