संवाददाता, पटना सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा और सहायक अभियंता सिविल लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. दोनों मिलाकर दस्तावेज सत्यापन के लिए 158 अभ्यर्थियों को बीपीएससी ने आमंत्रित किया है. इसमें यांत्रिक अभियंता के 10 और सिविल अभियंता के 148 उम्मीदवार शामिल हैं. सहायक अभियंता सिविल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन आठ और नौ मई को जबकि सहायक अभियंता यांत्रिक का दस्तावेज सत्यापन नौ मई को किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है