35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालयों से मांगा उसके बैंक खातों में जमा और खर्च का हिसाब

शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के खाते में जमा और खर्च की गयी राशि का हिसाब मांगा है. विश्वविद्यालयों से जानकारी मांगी है कि कि वित्तीय वर्ष 2023-34 में विश्वविद्यालयों को आवंटित राशि में वेतन और पेंशन में कितनी राशि अब तक बांटी है?

– उच्च शिक्षा निदेशक ने लिखा विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के खाते में जमा और खर्च की गयी राशि का हिसाब मांगा है. विश्वविद्यालयों से जानकारी मांगी है कि कि वित्तीय वर्ष 2023-34 में विश्वविद्यालयों को आवंटित राशि में वेतन और पेंशन में कितनी राशि अब तक बांटी है? उस मद में कितनी राशि बची हुई है? विभाग ने यह जानकारी एक खास प्रपत्र में कुलपतियों से मांगी है. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी की तरफ से कुलपतियों को लिखे पत्र में विश्वविद्यालयों के पास उपलब्ध अनुदान एवं पीएल खाता आदि बैंक खातों की व्यापक जानकारी मांगी है. विश्वविद्यालय में सभी बैंक खातों की संख्या, अंतिम अपडेट की स्थिति और उसमें उपलब्ध कुल राशि का विवरण चाहा है. साथ ही अपडेट बैंक खातों के अंतिम पृष्ठ की फोटो कॉपी भी मांगी है. साथ ही चेतावनी दी है कि विश्वविद्यालयों को बताना होगा कि बताये गये इन खातों के अलावा कोई और अन्य खाता नहीं है. यदि विश्वविद्यालयों का कोई अन्य खाता संचालित पाया जाता है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कहा कि पिछले एक विभागीय निर्देश, जिसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालय केवल दो ही खाते संधारित करें, के पालन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. इस तरह का हिसाब अंगीभूत कॉलेजों से भी मांगा है. उच्च शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी पत्र में बताया गया है कि बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के स्तर पर एक अभियंत्रण कोषांग का गठन कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की तरफ से गठित इस कोषांग की तरह विश्वविद्यालय एवं बड़े महाविद्यालयों के स्तर पर अभियंत्रण कोषांग गठन करने के निर्देश दिये गये थे. विभाग ने विश्वविद्यालयों से अब उसका पालन प्रतिवेदन मांगा है. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के बैक खातों पर रोक लगा रखी है. खास बात यह है कि शिक्षा विभाग ने यह सारी जानकारी पटना उच्च न्यायालय के हालिया आदेश के संदर्भ में मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें