21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के कानपुर से बिहार पहुंचता है कारतूस का खेप, मौत के सामान का ‘सेंटर प्वाइंट’ बना है यह जिला…

Bihar News: यूपी के कानपुर से कारतूस के खेप को बिहार पहुंचाया जाता है. पांडव और महाकाल गिरोह के गुर्गे पकड़ाए तो पटना पुलिस ने कारतूस के सौदागरों के पूरे खेल का खुलासा किया है.

बिहार में हथियार और कारतूस के खेप आए दिन पकड़े जाते हैं. अलग-अलग जिलों में जिला पुलिस और एसटीएफ कार्रवाई करती है. कहीं से मिनी गन फैक्ट्री तो कहीं कारतूस के खेप पकड़े जा रहे हैं. अब बड़ा खुलासा हुआ है कि पड़ोसी राज्य यूपी के कानपुर से कारतूस के खेप बिहार भेजे जाते थे. ‘महाकाल गैंग’ के अपराधियों को जब पुलिस ने दबोचा तो सारे राज बाहर आए.

सोन नदी किनारे 160 कारतूस के साथ धराए अपराधी

पिछले दिनों दो बड़ी घटना पटना में हुई जो सुर्खियों में रही. दो दिन पहले पटना पुलिस ने पांडव गिरोह के गुर्गों को गिरफ्तार किया था. बिहटा थाना क्षेत्र के आमनाबाद स्थित सोन नदी के किनारे पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई थी. पुलिस पर AK-47 से हमला शुरू हुआ तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां बरसाईं. चार बालू माफियाओं को पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया था. इनके पास से AK-47 हथियार के अलावे 160 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे.

ALSO READ: बिहार में AK-47 का खेल, कौन बांट रहा मौत का सामान? NIA कर रही अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ट्रेस

Whatsapp Image 2025 08 24 At 8.11.37 Pm 1
पांडव गैंग के पकड़ाए अपराधी

महाकाल गैंग के भी गुर्गे कारतूसों के साथ धराए

पांडव गैंग के गुर्गों को पकड़ने के बाद पुलिस ने महाकाल गैंग के अपराधियों पर कार्रवाई की. बिहटा और मनेर थाना क्षेत्र में यह गैंग अवैध हथियार और कारतूसों की तस्करी करते हैं. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील्स वीडियो बनाकर ये अपनी धमक जमाने की कोशिश भी करते हैं. पुलिस ने इस गैंग के दो अपराधियों को पकड़ा तो कारतूसों की तस्करी के राज खुले.

Screenshot 2025 08 27 180826
महाकाल गैंग के पास मिले हथियार और कारतूस

कानपुर से भोजपुर आता है कारतूस का खेप

पटना के सिटी एसपी भानु प्रताप ने बताया कि महाकाल गैंग के गिरफ्तार अपराधी बालू माफियाओं और बदमाशों को दोगुने दाम पर कारतूस की सप्लाई करते थे. ये कारतूस भोजपुर से लाकर बेचे जाते थे. सिटी एसपी ने बताया कि पिछले दिनों जो बालू माफिया गिरफ्तार हुए थे उन्होंने महाकाल गैंग के इन लोगों के नाम बताए थे. उन्होंने बताया था कि कानपुर से कारतूसों को भोजपुर जिला लाया जाता है. इसके बाद उन लोगों के पास पहुंचाया जाता है.

तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस

पटना पुलिस अब इस नेटवर्क को खंगाल रही है जो कानपुर से लेकर भोजपुर और पटना तक कारतूसों की तस्करी करती है. जो भी इस गिरोह में शामिल होंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. जो अपराधी पकड़े गए हैं, उनके ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel