फतुहा. सोमवार की दोपहर बाद करीब ढाई बजे नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर के पास एक बाइक सवार कारोबारी को दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने पिस्तौल भिड़ाकर एक लाख चालीस हजार रुपए लूट लिये. बताया जाता है कि पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के जमुनापुर निवासी कारोबारी मोहन साव बाइक से कच्चीदरगाह बाजार से तगादा का लगभग एक लाख चालीस हजार रुपये वसूल कर बैग में रख पटना सिटी लौट रहे थे वह ज्यों ही नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव के मजार के पास पहुंचा कि दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद लुटेरों ने पिस्तौल भिड़ाकर मोहन साव से रुपये से भरा बैग लूट लिया और पटना की ओर भाग गये. पीड़ित ने घटना की सूचना नदी थाना को दी. नदी थाना प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आस पास के लगे कैमरे का निरीक्षण किया जिसमें लुटेरों की तस्वीर कैद हो गयी है.
कार का शीशा तोड़ 2.30 लाख रुपये उड़ाये
पटना सिटी. नालंदा के नगरनौसा निवासी राकेश कुमार को दो लाख तीस हजार रुपये उचक्कों ने कार का शीशा तोड कर उड़ा लिया है.वो जमीन बेचने निबंधन कार्यालय आये थे. पीड़ित की ओर से आलमगंज थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया किचौक निवासी अविनाश सिंह ने जमीर बिक्री की शेष राशि दो लाख 30 हजार रुपये दिया था. उक्त राशि को पत्नी रूबी देवी ने समरजीत यादव को रखने के लिए दिया था. इसके बाद रुपये को कार में रख कर सभी लोग मिठाई खाने दुकान पर चले गये. लौटे, तो देखा की कार का शीशा टूटा था और रुपये गायब थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है