प्रतिनिधि, मसौढ़ी
धनरूआ थाना के बडीहा- चंधरिया पथ स्थित पाली मोड़ के पास रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने रास्ता रोककर राहगीरों से नकद, पांच मोबाइल के साथ अन्य सामान लूट लिये. विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग भी की. जानकारी के मुताबिक, पाली मोड़ के पास अपराधियों ने रस्सी बांधकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया और घात लगाकर बैठ गये. इसी बीच जहानाबाद के घोषी थाना के शाहोपुर निवासी भारतीय सेना का जवान प्रवीण कुमार जो अपने चाचा उज्जवल के साथ बाइक से घर जा रहा था उसे बदमाशों ने रोक लिया और हथियार के बल पर एटीएम कार्ड, मोबाइल, कैंटीन का कीमती सामान व तीन हजार रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि सेना का जवान प्रवीण कुमार ड्यूटी से लौट रहा था. इसके बाद आरोपितों ने बाइक सवार जलालपुर के प्रदुमन कुमार व भूषण कुमार से भी मोबाइल लूट लिए और फायरिंग करते हुए वहां से निकल भागे. लूटपाट के शिकार हुए लोगों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है