फुल्लीडुमर पहले, लक्ष्मीपुर दूसरे व खोदाबंदपुर तीसरे स्थान पर संवाददाता, पटना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी अंचल कार्यालयों की अप्रैल महीने की रैंकिंग जारी कर दी है. बांका का फुल्लीडुमर अंचल कार्यालय पिछले माह के सातवें से पहले स्थान पर पहुंच गया है. जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल पिछले माह के नंबर एक से इस माह दूसरे स्थान पर, तो बेगूसराय का खोदाबंदपुर अंचल 10वें से इस माह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. औरंगाबाद का हसपुरा दूसरे से इस माह आठवें, तो बांका का बरहट तीसरे से 31वें स्थान पर पहुंच गया है. फरवरी में पहले स्थान पर सारण का नगरा और दूसरे स्थान पर औरंगाबाद का हसपुरा अंचल था. अप्रैल में नगरा आठवें स्थान पर है. पटना के दुल्हिन बाजार अंचल को आखिरी स्थान मिला है. अप्रैल महीने की रैंकिंग में पटना सदर अंचल ने लंबी छलांग लगायी है और मार्च के 296वें स्थान से इस रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गया है. सीतामढ़ी का सोनवर्षा अंचल 21वें से चौथे, जहानाबाद का घोसी अंचल 31वें से पांचवें, गया का डुमरिया अंचल मार्च के 143वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गया है. पूर्वी चंपारण का छौड़ादानो 156 से 11वें, बांका का बांका सदर 17 से 12वें, सीवान का मैरवा अंचल 78 से 13वें, सीवान का सीवान सदर अंचल 132 से 14वें, वैशाली का पातेपुर 24 से 15वें स्थान पर पहुंच गया है. टॉप 10 अंचल कार्यालय 1.फुल्लीडुमर (बांका)84.40 अंक 2. लक्ष्मीपुर(जमुई)80.62 अंक 3. खोदाबंदपुर (बेगूसराय)80.01 अंक 4. सोनवर्षा (सीतामढ़ी)78.30 अंक 5. घोसी (जहानाबाद)77.38 अंक 6. केसरिया (पूर्वी चंपारण)77.27 अंक 7. डुमरिया (गया)76.65 अंक 8. नगरा (सारण)75.93 अंक 9. हसपुरा (औरंगाबाद)75.93 अंक 10. पटना सदर (पटना)75.89 अंक अंतिम 10 अंचल कार्यालय 1. राजपुर(रोहतास)38.65 अंक 2. बोधगया (गया)37.81 अंक 3. कटिहार सदर(कटिहार)37.75 अंक 4. मोहनपुर (समस्तीपुर)37.19 अंक 5. कदवा (कटिहार)36.86 अंक 6. बड़हरा(भोजपुर)36.57 अंक 7. जगदीशपुर (भागलपुर)36.01 अंक 8. बथानी (गया)35.20 अंक 9. कोढ़ा (कटिहार)34.37 अंक 10. दुलहिन बाजार (पटना)31.82 अंक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रत्येक माह कार्य के हिसाब से रैंकिंग जारी की जाती है. इससे अंचल कार्यालयों में सकारात्मक सुधार दिख रहा है. अप्रैल माह में कई अंचलों ने लंबी छलांग लगायी है. विभाग का उद्देश्य भी यही है. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से जनता का भला होगा और समय से उनके कार्य पूरे होंगे. संजय सरावगी , राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

