पटना. लघु जल संसाधन विभाग द्वारा वितीय वर्ष 2024-25 के तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत औरंगाबाद की नौ महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इन योजनाओं के माध्यम से पोखर व चेक डैम के जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य कराएं जा रहे हैं, जिससे जिले के 1462 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिचाईं सुविधा पुनस्थपित होगी. सभी योजनाओं को जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन योजनाओं के कार्यान्वयन से औरंगाबाद के पांच प्रखंडों बारूण, हसनपुर, मदनपुर,नवीनगर और ओबरा के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, जिससे उनकी कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी. इन योजनाओं के सफल कार्यान्वयन से न केवल सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी. बल्कि जल संरक्षण एवं भूजल स्तर के पुनर्भरण में भी सहायता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है