17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में लगातार हो रही बहालियां और बांटा जा रहा नियुक्ति पत्र : मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग सभागार में बुधवार को बिहार उपचर्या शिक्षण संवर्ग के 13 नव नियुक्त प्राचार्यों (नर्सिंग) को नियुक्ति पत्र दिया. नवनियुक्त प्राचार्य (नर्सिंग) में नौ महिला अभ्यर्थी और चार पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे.

13 नवनियुक्त प्राचार्यों (नर्सिंग) को स्वास्थ्य मंत्री ने नियुक्ति पत्र किया प्रदान संवाददाता,पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग सभागार में बुधवार को बिहार उपचर्या शिक्षण संवर्ग के 13 नव नियुक्त प्राचार्यों (नर्सिंग) को नियुक्ति पत्र दिया. नवनियुक्त प्राचार्य (नर्सिंग) में नौ महिला अभ्यर्थी और चार पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे. इन प्राचार्यों की नियुक्ति बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना की अनुशंसा पर की गयी है. इस अवसर पर पांडेय ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार सुधार और नियुक्तियों का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित 13 अभ्यर्थियों को परिक्ष्यमान प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया गया है. प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगे. नवनियुक्त प्राचार्य नर्सिंग संस्थानों में छात्रों को आधुनिक तकनीकों और कुशल प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार करेंगे. इसके साथ ही वे नर्सिंग छात्रों की सामाजिक और व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने में भी अहम भूमिका निभायेंगे. बाल विवाह के खिलाफ दिलायी शपथ स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है. यह बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है. उनके सपनों को साकार होने से रोकता है. इस कार्यक्रम में संजय सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग, शशांक शेखर सिन्हा, सीइओ, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, डाॅ मनोज कुमार चौधरी, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य विभाग, अमिताभ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें