-शैक्षणिक वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए पीएमएस पोर्टल पर लिये जायेंगे आवेदन संवाददाता,पटना शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना के तहत छात्रवृति के लिए आवेदन देने की तिथि को बढ़ा दी है. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए अब 15 नवंबर तक आवेदन भरे जायेंगे. मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए आवेदन देने की तिथि 25 सितंबर तक निर्धारित की गयी थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं व संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं के लिए आवेदन जमा करने के लिए इस तिथि को 15 नवंबर तक विस्तारित कर दिया है. इसके साथ ही विभाग ने सभी प्रकार के पात्र कोर्स में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन देने के लिए पीएमएस पोर्टल को खोल दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

