26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SCERT :राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति के लिये सात दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के विद्यार्थी राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (सत्र- 2024-25) में शामिल हो सकते हैं.

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के विद्यार्थी राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (सत्र- 2024-25) में शामिल हो सकते हैं. राष्ट्रीय शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) ने कहा है कि आवेदक शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राजकीय, राजकीयकृत, भारत सरकार के अनुदान से संचालित, अल्पसंख्यक, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा आठ के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कक्षा सात में 55 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है. वहीं एससी-एसटी के विद्यार्थियों को प्राप्तांक में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी. माता-पिता की कुल वार्षिक आय साढ़े तीन लाख होनी चाहिए.

एक लाख विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

एससीइआरटी ने कहा है कि परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर जिला मुख्यालयों में निर्धारित किया जायेगा. इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों का चयन एससीइआरटी, पटना द्वारा किया जायेगा. पूरे भारत में एक लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की योजना है, जिसमें बिहार का हिस्सा 5,433 है. इसमें बिहार के सभी जिलों के लिए अलग-अलग कोटा आवंटित है. परीक्षा 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जायेगी. आवेदन एससीइआरटी की वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in पर सात दिसंबर तक किया जा सकता है. प्राप्त आवेदन को विद्यालय स्तर पर 10 दिसंबर तक सत्यापन किया जायेगा. प्रवेश पत्र 13 से 19 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा की आंसर की 25 जनवरी 2025 को जारी की जायेगी और आपत्ति 31 जनवरी 2025 तक दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें