19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से जूता-मोजा पहन कर आने वाले को केंद्र के अंदर नहीं मिलेगा प्रवेश

इंटर परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार से परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आने वाले को प्रवेश नहीं मिलेगा.

संवाददाता, पटना

इंटर परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार से परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आने वाले को प्रवेश नहीं मिलेगा. इंटर वार्षिक परीक्षा की छह से 15 फरवरी तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित रहेगा. इसका पालन सभी परीक्षा केंद्रों को करना होगा. परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली में कला संकाय व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा होगी.

10 जिलों से 26 निष्कासित व चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये

इंटर परीक्षा 2025 के तीसरे दिन पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा हुई. वहीं, दूसरी पाली में भूगोल व बिजनेस स्टडी की परीक्षा हुई. फिजिक्स में शामिल होने के लिए 6,39,685 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. भूगोल एवं वाणिज्य संकाय में बिजनेस स्टडी विषय के 4,90,382 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा हुई. पटना जिले में दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. फिजिक्स विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 41,333 परीक्षार्थियों तथा भूगोल एवं बिजनेस स्टडी परीक्षा में 20,887 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में 10 जिलों से 26 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. इसमें गोपालगंज व वैशाली से छह-छह, पटना व सारण से तीन-तीन, भोजपुर व गया से दो-दो, नवादा, मधेपुरा, खगड़िया व अररिया से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये हैं. शेष अन्य जिलों से निष्कासन की संख्या शून्य रही. वहीं, अरवल, नालंदा, भोजपुर व सुपौल से एक-एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गये. कुल चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये.

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का औचक निरीक्षण

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोनों पालियों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग, कन्या मध्य विद्यालय अमलाटोला, डीपीसीएसएस (मिलर) इंटर स्कूल व बांकीपुर राजकीय बालिका प्लस 2 विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. अध्यक्ष द्वारा इन परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी के साथ परीक्षा संचालन के व्यवस्था की समीक्षा की. अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण के क्रम में परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों से परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा कुछ छात्रों की जांच भी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel