19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में मौसम का डबल अटैक, पटना से पूर्णिया तक ठंड का कहर, 3 और 4 जनवरी के लिए एडवाइजरी जारी

IMD Patna Alert: बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में कहा है कि नए साल के समय राज्य में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. आइए जानते हैं बिहार के किन जिलों को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

IMD Patna Alert: बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना द्वारा जारी ताजा चेतावनी के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में शीत दिवस (Cold Day) और घना कुहासा छाया रहने की संभावना है. यह चेतावनी 2 जनवरी से 3 जनवरी तक प्रभावी रहेगी. मौसम विभाग ने पूरे राज्य को येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.

समूचे बिहार में अलर्ट

उत्तर बिहार से लेकर दक्षिण बिहार तक ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज सहित कई जिलों में सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पटना, गया, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास और कैमूर जैसे जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है.

Image 334
मौसम विज्ञान केंद्र पटना का अलर्ट

तापमान पर क्या अपडेट

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. नालंदा के राजगीर में बीते 24 घंटों में कई स्थानों पर तापमान में गिरावट देखी गई है, जिससे ठंड और अधिक चुभने लगी है. ठंडी पछुआ हवाओं के कारण दिन के समय भी ठंड का अहसास बना हुआ है.

Image 333
मौसम विज्ञान केंद्र पटना का अपडेट

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विजिबिलिटी कम रहने पर रहें सतर्क

घने कोहरे का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ सकता है. विजिबिलिटी कम होने से सुबह के समय वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और गरीब पर पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने लोगों को बिना काम के सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और कोहरे में वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करने की सलाह दी है. आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का यह दौर जारी रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, TRE-4 से जल्द होगी बड़ी बहाली, जानिए पूरी डिटेल

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel