15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के टिकट वितरण पर फूटा गुस्सा

बिहार में कांग्रेस टिकट वितरण को लेकर पार्टी विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारियों का गुस्सा फूट पड़ा.

संवाददाता,पटना बिहार में कांग्रेस टिकट वितरण को लेकर पार्टी विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारियों का गुस्सा फूट पड़ा. विरोध में उतरे पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी के साथ चुनाव में धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल का नेता और सर्वेक्षण करनेवाली एजेंसी ने राहुल गांधी और पार्टी के साथ खुलकर गद्दारी की है. पार्टी के साथ भीतरघात को लेकर पार्टी के नेता व प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता व रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनंद माधव ने अपने सभी पदों से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने अपना त्यागपत्र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित कर दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी को दो से 10 तक सीटें जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है़ पटना के एक स्थानीय होटल में शनिवार को उपस्थित कांग्रेस के नेताओं में खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश प्रभारी ने राहुल गांधी को धोखा दिया है. छत्रपति ने कहा कि बिहार में प्रदेश प्रभारी छह माह से गंदी राजनीति कर रहे हैं. चुनाव में पहले पार्टी की ओर से कैंडिडेट की सूची जारी होती थी. इस बार प्रभारी ने पहले सिंबल दे दिया फिर सूची जारी की. पूर्व विधायक गजानंद शाही ने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में बेईमानी हुई है. उनसे अधिक वोटों से हारे व्यक्ति को इस चुनाव में टिकट दे दिया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. बांकी जिलाध्यक्ष रंजना सिंह ने आरोप लगाया कि टिकट वितरण कर राहुल गांधी के खिलाफ मुहिम चलायी गयी है. जिलाध्यक्ष को अधिकार देने के बाद भी उसकी अनुशंसा के बगैर टिकट दिया गया. बिहार में कांग्रेस को कमजोर करनेवाला स्लीपर सेल काम कर रहा है. पूर्व विधायक मधुरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार का प्रभारी पंजाब और गुजरात में भी प्रभारी रहा है. जो खुद चुनाव नहीं लड़ा वह बिहार का प्रभारी कैसे बना है. उसने टिकट का घोटाला किया है. वर्तमान विधायक विजय शंकर दूबे का भी टिकट काट दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य किशोर कुमार झा ने कहा कि कमजोर प्रदेश नेतृत्व और अनुभवहीन अपरिपक्व राज्य प्रभारी के कारण प्रदेश में पार्टी को यह फजीहत झेलना पर रहा है. पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता आक्रोशित और उदासीन हैं. अब इनलोंगो ने मिलकर कार्यकर्ताओं को जमीन पर मुंह के बल गिड़ा दिया.इस मौके पर नागेंद्र प्रसाद, विकल्प रंजन सिंह, बच्चू प्रसाद सिंह, राजकुमार राजन और बंटी चौधरी ने भी प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता को टिकट बंटवारे में मेहनती और जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर धनबल और सिफारिश के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करने का आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel