पटना. राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी का तबादला और एक अधिकारी का पदस्थापन किया है. वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार का तबादला पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किया है.वहीं, 2020 बैच की बंगाल कैडर के आइएएस अधिकारी अनन्या सिंह काे बिहार कैडर में स्थानांतरित किया गया है.बिहार में योगदान देने के बाद अब उन्हें औरंगाबाद जिले का उपविकास आयुक्त (डीडीसी) बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

