22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत सिंह का बड़ा दावा, तेजस्वी के खिलाफ मुझे उतारें नीतीश, जमानत जब्त करा देंगे

Anant Singh: अनंत सिंह ने कहा है कि जेडीयू तेजस्वी यादव के खिलाफ अगर उन्हें उतारती है तो नेता प्रतिपक्ष की जमानत जब्त करा देंगे. यह भी कहा कि नीतीश कुमार ही 2025 चुनाव में मुख्यमंत्री बनेंगे.

Anant Singh: पटना. मोकामा के पूर्व विधायक छोटे सरकार अनंत सिंह बेल पर जेल से रिहा हो गए हैं. बाहर आते ही उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. अब उन्होंने तेजस्वी यादव के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. अनंत सिंह ने कहा है कि जेडीयू तेजस्वी यादव के खिलाफ अगर उन्हें उतारती है तो नेता प्रतिपक्ष की जमानत जब्त करा देंगे. यह भी कहा कि नीतीश कुमार ही 2025 चुनाव में मुख्यमंत्री बनेंगे. रोजगार के तेजस्वी यादव के क्रेडिट लेने पर उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसा.

तेजस्वी इस जन्म में नहीं बनेंगे सीएम

अनंत सिंह बेऊर जेल से बाहर निकले. गुरुवार को वे अपने चुनावी क्षेत्र मोकामा पहुंचे. निकलते समय अनंत सिंह ने एक न्यूज चैनल से बात की और अपनी योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिलने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इस जन्म में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. उन्हें अगला जन्म लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कौन वोट देगा, जो नीतीश कुमार से टक्कर ले रहे हैं.

राजद को 20 सीट भी नहीं मिलेगी

अनंत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पद अभी बिहार में खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राजद को 12 से 15 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा. अनंत सिंह सोनू-मोनू गैंग कांड में जेल में थे. सभी मामलों में बेल मिलने के बाद उन्हें बुधवार को रिहा किया गया. मोकामा से उनकी पत्नी नीलम देवी फिलहाल विधायक हैं. अगला चुनाव वे खुद लड़ेंगे. उन्होंने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. उनकी पत्नी राजद के टिकट पर विधायक बनीं थीं, लेकिन पिछले दिनों फ्लोर टेस्ट के दौरान जदयू के खेमे में चली गई थीं.

Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel