बिक्रम. रानीतालाब थाना क्षेत्र के रामबाग गांव में मंगलवार की देर रात महज 500 रुपये लेकर मारपीट की गयी, जिसमें बीच बचाव करने के क्रम में एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी. रामबाग गांव निवासी अजय यादव ने बताया कि उनके गांव का हरेंद्र यादव मेरे घर के सामने आकर मुझसे 500 रुपये की मांग करने लगा. अजय ने अगले दिन किसी से मांग कर देने की बात कही तो हरेंद्र ने उसे लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दिया. इसी बीच बचाव में अजय यादव के पिता बच्चन यादव को लाठी से चोट लगी और वे गिर गये. अजय ने बताया कि वह अपनी जान बचाते हुए घर में घुस गया.
हरेंद्र यादव के चले जाने पर उसने अपने पिता को गिरा हुआ पाया. परिवार के लोगों की मदद से वह इलाज के लिए बिक्रम पीएचसी पहुंचा जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय के घर पहुंचे. पूछताछ के बाद आरोपित हरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.मोबाइल के लिए ईंट से कूच कर की थी दोस्त की हत्या
मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर के समीप ईंट भट्ठे पर साथ में काम करने वाले दोस्त ने महज एक मोबाइल के लिए ही ईंट से कूच कर अपने दोस्त की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद हत्यारा झारखंड फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.इस संबंध बुधवार को मनेर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के शेरपुर चोरवा मंदिर के समीप जी साईं ईंट भट्ठे पर 2 मार्च को झारखंड राज्य के गुमला के थाना बसिया के ओकवा खरवागढ़ा गांव के लच्छू उड़ाव के 33 वर्षीय पुत्र विरेंद्र उड़ाव का शव झाड़ियों से बरामद किया गया था.
वीरेन्द्र उरांव की हत्या मोबाइल के लोभ में उसके ही साथ रहने वाले मजदूर बरगांव बरटोली थाना सिसई जिला गुमला झारखंड के रहने वाले लक्ष्मण उरांव के पुत्र बालक बसन्त उरांव ने ईंट से कूचकर कर दी थी उसके बाद मोबाइल समेत बालक बसंत फरार हो गया था और मोबाइल के सहारे ही उसे दबोचा गया. जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है घटना को उद्वेदन में मनेर पुलिस ने की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है