10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पटना के साइबर थाने में हर दिन दर्ज हो रहे औसतन आठ केस, बिजली के नाम पर सबसे अधिक ठगी

पटना जिले में सबसे अधिक साइबर फ्रॉड की घटनाएं बिजली को लेकर हुई हैं.

संवाददाता, पटना : पटना जिले के साइबर थाने में प्रतिदिन औसतन आठ केस दर्ज हो रहे हैं. हर माह साइबर फ्रॉड के करीब 240 केस दर्ज किये जा रहे हैं. इस साल 20 अगस्त तक पटना के साइबर थाने में 1804 केस दर्ज किये गये हैं. पुलिस लगातार साइबर अपराध को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. इसके बावजूद लगातार बदमाश लोगों को ठगी का शिकार बनाने में कामयाब हो रहे हैं. पटना जिले में सबसे अधिक साइबर फ्रॉड की घटनाएं बिजली को लेकर हुई हैं. 125 यूनिट बिजली फ्री देने, बिजली बिल या मीटर अपडेट करने, बिजली कनेक्शन देने के नाम पर करीब 30 से 35% यानी 500-550 केस दर्ज किये गये हैं. दूसरे नंबर पर वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ठगी की गयी है. साथ ही शेयर मार्केट में निवेश कर लाखों का मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी की गयी है. एक अनुमान के अनुसार साइबर बदमाशों ने इस साल जनवरी से लेकर 20 अगस्त तक सात करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली है. कुछ मामलों में गिरफ्तारी हुई. लेकिन जिस तरह से घटनाएं हुई हैं, उस अनुपात में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

एक साइबर क्राइम की घटना में तीन राज्यों से जुड़ जाते हैं कनेक्शन

साइबर बदमाशों के सरगना या गिरोह के सदस्यों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी इसलिए भी नहीं हो पाती है कि कई मामलों में अपराध का कनेक्शन तीन राज्यों से जुड़ जाता है. ये महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान या अन्य राज्यों से कॉल करते हैं. सिम कार्ड इनका पश्चिम बंगाल का होता है और खाता बिहार के जिलों के होते हैं. इसका नतीजा है कि सरगना गिरफ्तार नहीं होते हैं. केवल वैसे ही लोग पकड़े जाते हैं, जिनके नाम पर खाता होता है.

कई साइबर बदमाश गिरफ्तार

पटना पुलिस की टीम ने कई साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से सिम कार्ड, बैंक खाता व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये थे. जितने भी सिम कार्ड बरामद किये गये थे, वे सभी पश्चिम बंगाल, यूपी, मिजोरम, दिल्ली व बिहार के पटना सहित कई जिलों से लोगों के नाम पर लिये गये थे. जबकि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर आदि जिलों के खाते से संबंधित कागजात थे. कुछ दिनों पहले साइबर थाने की पुलिस ने गेमिंग एप के माध्यम से लोगों को ठगी करने वाले गिरोह के करीब 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया था.

पटना साइबर थाने में पुलिस बल की कमी

पटना साइबर थाना नौ जून, 2023 को खोला गया था. इसमें फिलहाल एक डीएसपी साइबर थाने के इंचार्ज के पद पर पदस्थापित हैं. जबकि 19 इंस्पेक्टर व आठ सब इंस्पेक्टर कार्यरत हैं. जिस तरह से केस दर्ज किये जा रहे हैं, उसके अनुपात में पुलिस बल की काफी कमी है. इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर केस का अनुसंधान करते हैं और उन पर काम का काफी लोड होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel