पटना. तकनीकी खराबी आने की वजह से बीते माह पटना शहर में हर दिन औसतन 665 लोगों की लाइन कटी. नवंबर माह में शहर में स्थित पेसू के 64 सेंटर पर कुल 19965 फ्यूज कॉल रजिस्टर्ड हुए. पेसू के आंकड़ों की मानें तो इनमें से 19954 को फ्यूज काॅल को एटेंड कर उसे दिन या रात के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर दुरूस्त कर दिया गया जबकि 11 को समय सीमा के भीतर बनाया नहीं जा सका. इनमें दो पेसू इस्ट और नौ पेसू वेस्ट के सात डिविजन के फ्यूज कॉल सेंटर में दर्ज किये गये. पेसू इस्ट के छह डिविजन कंकड़बाग वन, कंकड़बाग टू, राजेंद्र नगर, बांकीपुर, गुलजारबाग और पटना सिटी में 30 फ्यूज कॉल सेंटर और पेसू वेस्ट के सात डिविजन गर्दनीबाग, पाटलिपुत्रा, डाकबंगला, नूतन राजधानी, आशियाना, खगौल और दानापुर के 34 फ्यूज कॉल सेंटर स्थित है. फयूज कॉल बनने के लिए पेसू के पास कुल 63 गाड़ियां हैं. हालांकि अभी इसके अलग अलग फ्यूज कॉल बनाने वाली टीम के लिए 11 और गाड़ियों की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

