19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Express: बिहार को मिलेगी दो नई अमृत भारत ट्रेन, जानिए कहां से खुलेगी और किस दिन से होगी शुरुआत

Amrit Bharat Express: बिहार को दो नई अमृत भारत ट्रेन मिलने वाली है. एक मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली और दूसरी दरभंगा से मदार के बीच चलेगी. 29 सितंबर से इन दोनों ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

Amrit Bharat Express: बिहार को दो नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. पहली ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुलेगी और हैदराबाद के चर्लपल्ली तक जायेगी. जबकि दूसरी ट्रेन दरभंगा जिले खुलेगी और अजमेरशरीफ के मदार तक जायेगी. रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम की तरफ से ट्रेनों के संचालन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

29 सितंबर से होगी शुरुआत

दोनों अमृत भारत ट्रेनों को लेकर संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर से दोनों अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है. मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली के बीच चलने वाली 15293/94 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. यह ट्रेन हर मंगलवार को मुजफ्फरपुर से और हर गुरुवार को चर्लपल्ली से चलेगी.

मुजफ्फरपुर-हैदराबाद ट्रेन का रूट

दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल आज शनिवार को जारी किये जाने की संभावना है. दोनों ट्रेनों के रूट की बात करें तो, अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी जो हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मनीकपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, नागपुर, सिरपुर, होते हुए हैदराबाद के चर्लपल्ली तक जाएगी. दरअसल, मुजफ्फरपुर से यह पहली ट्रेन होगी जो हैदराबाद तक जायेगी.

दरभंगा-मदार ट्रेन का रूट

दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस सीतामढ़ी, नरकटियागंज, अजमेरशरीफ होते हुए मदार जंक्शन तक जाएगी. दरअसल, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का परिचालन बेहद खास माना जा रहा है. व्यवसाय से लेकर आईटी के छात्रों तक की यात्रा आसान हो सकेगी. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर हैदराबाद अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन से दक्षिण भारत जाने के लिए हर रोज करीब दो से ढाई हजार लोगों के लिए सीट बढ़ाए जा सकते हैं.

उत्तर बिहार से सबसे ज्यादा चल रही अमृत भारत ट्रेनें

मालूम हो सबसे ज्यादा उत्तर बिहार से ही अमृत भारत ट्रेनें चलाई जा रही है. पहली अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से आनंद विहार से लिए चली थी. फिलहाल दरभंगा से आनंद विहार, सीतामढ़ी से आनंद विहार, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के लिए परिचालन हो रहा है. इसके अलावा भी अन्य स्टेशनों से अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

Also Read: Aaj Bihar ka Mausam: पटना में दिनभर उमस, शाम को बरसात, 19 जिलों में यलो अलर्ट, दशहरे पर भी बरसेंगे बादल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel