16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह ने पहले ही कर दिया था इशारा, सम्राट चौधरी को लेकर क्या बोले थे देखिये

Samrat Choudhary: नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिली है. बीजेपी लंबे समय से इस विभाग की मांग कर रही थी. बीजेपी के शीर्ष नेताओं में शामिल अमित शाह जब सम्राट चौधरी के लिए प्रचार करने आये थे तभी उन्होंने इस बात के संकेत दिए थे.

Samrat Choudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को इस बार गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी गई है. गृह विभाग संभालने के बाद उन्होंने शनिवार को कहा कि अब बिहार में अपराधियों की कोई जगह नहीं होगी, या तो वे सुधरेंगे, नहीं तो राज्य छोड़कर भागना पड़ेगा. सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय मिलने के बाद एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमित शाह यह संकेत देते दिख रहे हैं कि एनडीए की जीत के बाद सम्राट चौधरी को सरकार में बड़ी भूमिका मिलने वाली है.

क्या बोले थे अमित शाह

बीजेपी के सभी बड़े नेता बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान सबसे ज्यादा लालू यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल के दौरान लॉ एंड आर्डर की खराब स्थिति को मुद्दा बनाया था. पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह से लेकर जेपी नड्डा तक, सभी ने  जंगलराज और घुसपैठियों के मुद्दे को सबसे ज्यादा उठाया.

इससे पहले मुंगेर में एक रैली के दौरान अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आप तारापुर से सम्राट चौधरी को जिताइये, हम उन्हें बड़ा आदमी बनायेंगे. उनके इस बयान के बाद तय हो गया था कि सरकार बनने पर नीतीश कुमार की कैबिनेट में सम्राट चौधरी की भूमिका पहले से बड़ी होगी.

सम्राट बोले- नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलाएंगे बिहार

पदभार संभालने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर मुझे गृह मंत्री के तौर पर काम करने का मौका दिया है. बिहार की जनता को मैं आश्वस्त करता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार में लगातार सुशासन स्थापित होने की चिंता की जाएगी. नीतीश कुमार ने लगातार सुशासन स्थापित किया है. आगे भी सुशासन की पूरी व्यवस्था उनके ही मार्गदर्शन और नेतृत्व में होगी.

अपराधियों के लिए बिहार में कोई जगह नहीं

सम्राट चौधरी ने आगे कहा, “बिहार में सुशासन है. बिहार में एक व्यवस्था खड़ी है. बिहार के सुशासन ने अराजकता और जंगलराज को समाप्त कर दिया है और उसी व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा. लेकिन इतना तय है कि अपराधियों के लिए बिहार नहीं है. बिहार से बाहर ही अपराधियों को जाना होगा.”

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी तेजस्वी को अकेलेपन से निकलने में मदद करें, जानिए क्यों जदयू नेता ने दी सलाह

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel