-पूर्व छात्र संघ की आमसभा बैठक संपन्न संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में सोमवार को पूर्व छात्र संघ की आमसभा का आयोजन किया गया. इस बैठक में विभिन्न बैचों की लगभग 100 पूर्व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पूर्व छात्र संघ की अध्यक्ष डॉ अमीता जायसवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और सत्र का नेतृत्व किया. उन्होंने एसोसिएशन की उपलब्धियों (2025) और 2026 के लक्ष्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने आने वाले एलुमिनाइ मीट 2025 की तारीख की घोषणा की, जो 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी. उन्होंने सभी सदस्यों से सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया. बैठक में क्लास ऑफ 1975 (1975 बैच) की गोल्डन जुबली मनाते हुए उनकी पुरानी यादों पर एक विशेष प्रस्तुति दी गयी. मगध महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या और पटना वीमेंस कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ आशा सिंह ने कॉलेज में बिताये अपने समय को याद किया. इतिहास विभाग की पूर्व अध्यक्ष और पटना विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त डॉ माया शंकर ने अगले महीने होने वाले एलुमिनाइ मीट के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया. इनमें बाहर से आने वाली पूर्व छात्राओं के लिए आवास की सुविधा, व्यवस्थित रात्रि भोजन की व्यवस्था, और कॉलेज के अंदर काम कर रही पूर्व छात्राओं को आजीवन सदस्यता लेने और उसे बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल था. राजनीति विज्ञान विभाग की सिमरन ने बताया कि एलुमिनाइ मीट 2025 की थीम रेट्रो टू मेट्रो रखी गयी है. इसमें समूह गान, रेट्रो थीम पर प्रदर्शन, लोक नृत्य, कव्वाली और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी. जनसंचार विभाग की अध्यक्ष रोमा ने एसोसिएशन के न्यूजलेटर मेलक पर प्रकाश डाला और पूर्व छात्राओं को इसके वार्षिक प्रकाशन के लिए अपने लेख और रचनाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

