संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) की सभी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिये गये हैं. विश्वविद्यालय का परीक्षा कैलेंडर पूरी तरह से पटरी पर आ गया है. कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने सभी यूजी और पीजी परीक्षा को समय पर पूरा कर लिया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यूजी सत्र 2022-25, सत्र 2023-25 नए-पुराने बैच का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बीएड के सत्र 2023-25 का फाइनल रिजल्ट हो गया है. यूजी सत्र 2023-27 का फोर सेमेस्टर की परीक्षा हो चुकी है. बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस सत्र 2024-25 और मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस 2024-25 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय का सत्र नियमित है. अब नये सत्र में यूजी और पीजी में नामांकन लेने वाले छात्रों की परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

