24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विमान किराये ने बढ़ाया टेंशन, चार महीने पहले ही तीन गुना महंगा हुआ पटना का टिकट

Air Ticket in Bihar: बिहार आनेवाले लोगों की आवाजाही पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल अधिक होने की संभावना है. बुकिंग की डिमांड के बहाने विमानन कंपनियों की मनमानी से लोगों की जेब पर चपत लग रही है. यही हाल दरभंगा एयरपोर्ट पर आनेवाले विमानों का भी है.

Air Ticket in Bihar: पटना. छठ में अभी चार माह से अधिक समय है, लेकिन दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों से पटना आनेवाले विमानों का किराया अभी से आसमान पर है. विमान किराये ने छठ पर बिहार आनेवाले प्रवासियों का टेंशन बढ़ा दिया है. अक्टूबर मध्य से ही दिल्ली-पटना का विमान किराया दो से तीन गुना तक बढ़ गया है. इस साल इसी त्योहारी मौसम में बिहार विधानसभा का चुनाव भी है. ऐसे में बाहर से बिहार आनेवाले लोगों की आवाजाही पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल अधिक होने की संभावना है. बुकिंग की डिमांड के बहाने विमानन कंपनियों की मनमानी से लोगों की जेब पर चपत लग रही है. यही हाल दरभंगा एयरपोर्ट पर आनेवाले विमानों का भी है.

दिल्ली के किराये में अभी से तीन गुना बढ़ोतरी

दिल्ली से पटना मार्ग पर सामान्य दिनों में हवाई किराया साढ़े चार से साढ़े पांच हजार के बीच रहता है. एक हफ्ते पहले तक टिकट खरीदने पर किराया छह हजार के आसपास तक पहुंचता है, पर 18 अक्टूबर को एयर इंडिया की रात 8.20 बजे की फ्लाइट का किराया 15 हजार 234 रुपये है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की शाम 4.45 बजे का विमान किराया भी 12 हजार 924 रुपए है. इस दिन विमान का न्यूनतम किराया 7619 रुपए है. यात्रियों का कहना है कि चार माह पहले किराए की यह महंगाई है तो पर्व नजदीक आने पर कितना महंगा होगा. राजा बाजार के नवनीत ने बताया कि विमान किराए पर लगाम नहीं है. हर साल किराए में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है.

मुंबई मार्ग पर किराया अभी से 18 हजार के पार

मुंबई-पटना मार्ग पर 16 अक्टूबर को ही किराया 11 हजार के पार हो गया है. इस मार्ग पर तीन विमान शेड्यूल में हैं. दिन 10. 45 बजे के विमान का किराया 11 हजार 390 रुपए है. दोपहर 12.35 बजे के इंडिगो के विमान का किराया 12 हजार 943 रुपए है. इसी दिन इंडिगो के शाम 6.45 बजे के विमान का किराया दस हजार 943 रुपए है. सामान्य दिनों में इस मार्गपर किराया सात हजार के आसपास रहता है. 19 अक्टूबर को इस मार्ग पर दोपहर 12.30 बजे की उड़ान का किराया अभी ही 18 हजार 293 रुपए पहुंच गया है. इस दिन न्यूनतम विमान किराया 16 हजार 823 रुपए है.

बेंगलुरु-पटना मार्ग पर भी हवाई किराया उछाल पर

16 अक्टूबर के दिन से बेंगलुरु-पटना मार्गपर किराया बढ़ने लगा है. 16 अक्टूबर को पटना आने का न्यूनतम किराया 10 हजार 440 रुपए है. इस विमान को पकड़ने के लिए बेंगलुरु में रतजगा करना पड़ेगा, क्योंकि यह उड़ान सुबह पांच बजे उपलब्ध होगी. बोर्डिंग के लिए एक दो घंटा पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. इस दिन अधिकतम किराया स्पाइस जेट के विमान का 11 हजार 710 रुपए है. 18 अक्टूबर को इस मार्गपर न्यूनतम किराया 11 हजार 280 रुपए है, जबकि अधिकतम किराया 13170 रुपए. सामान्य दिनों में इस मार्गपर किराया साढ़े छह हजार से सात हजार के बीच रहता है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
Senior Journalist with more than 10 years of experience in reporting in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel