पटना.
बदमाशों ने गया के चंदौली के रहने वाले सरजू प्रसाद का एटीएम कार्ड फंसा कर उनके खाते से 43 हजार रुपये की निकासी कर ली. यह घटना अशोक राजपथ पिलर नंबर दो के समीप स्थित एटीएम में घटित हुई. इसी प्रकार, पीरबहोर थाने के खेतान मार्केट के समीप स्थित एसबीआई एटीएम में एनी बेसेंट रोड के रहने वाले अनुरंजन प्रसाद का कार्ड फंसा कर बदमाशों ने 15 हजार रुपयों की निकासी कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

