संवाददाता,पटना
अगले कुछ दिनों के भीतर बिहार विधानसभा चुनाव हरवाने वाले भीतरघातियों पर राजद कार्रवाई करने जा रहा है. प्रमंडलवार राजद के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों के बीच होने वाली समीक्षा बैठकें मंगलवार को समाप्त हो गयी हैं. समीक्षा करने वाली पार्टी की विशेषज्ञ समिति ने औपचारिक तौर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को अपना समीक्षा प्रतिवेदन सौंप दिया है. अब यह रिपोर्ट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सौंपी जायेगी. इसके बाद चिह्नित किये जाने वाले भीतरघातियों पर कार्रवाई की जायेगी.
मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव में हार की वजह जानने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को पटना प्रमंडल की विशेष बैठक हुई. प्रमंडलवार बैठकों में यह अंतिम बैठक थी. इससे पहले विभिन्न इलाकों के प्रदेश एवं स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. मंगलवार को समीक्षा बैठक के अंतिम दिन पटना प्रमंडल के जिला अध्यक्ष, प्रधान महासचिव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

