12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : पटना लॉ कॉलेज में इस बार 300 सीटों पर होगा एडमिशन, 2025 के लिए भी मिली अनुमति

पटना लॉ कॉलेज को तीन सत्र के बाद फिर 300 सीटों पर एडमिशन की अनुमति बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) ने बुधवार को दे दी है

संवाददाता, पटना

पटना लॉ कॉलेज को तीन सत्र के बाद फिर 300 सीटों पर एडमिशन की अनुमति बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) ने बुधवार को दे दी है. इसके साथ बिहार का यह पहला कॉलेज है, जिसे लगातार दो सत्र के लिए एक साथ अनुमति दी गयी है. वर्ष 2025 में भी पटना लॉ कॉलेज में 300 सीटों पर एडमिशन की अनुमति बीसीआइ ने दे दी है. जबकि बिहार के लॉ कॉलेजों को हर वर्ष बीसीआइ कॉलेजों का निरीक्षण कर क्षमता के अनुसार एडमिशन के लिए अनुमति देती है. लेकिन इस बार पटना लॉ कॉलेज को 2025 सत्र के लिए अनुमति मिल गयी है. बीसीआइ ने कुल पांच सेक्शन दिये हैं और प्रत्येक सेक्शन में 60 विद्यार्थियों की संख्या निर्धारित की गयी है.

तीन वर्षों तक 120 सीटों पर हुआ एडमिशन

पटना लॉ कॉलेज में वर्ष 2020 तक 300 सीटों पर एडमिशन की अनुमति मिली थी, लेकिन बीसीआइ ने सत्र 2021 के निरीक्षण के बाद क्लास रूम की कमी का हवाला देते हुए 120 सीटों पर एडमिशन की अनुमति दी थी. वर्ष 2021, 2022 व 2023 में पटना लॉ कॉलेज में 120 सीटों पर ही एडमिशन की अनुमति मिली थी. पीयू के छात्र नेता व अन्य अधिकारी लगातार तीन साल से 300 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया बहाल करने की मांग कर रहे थे.

115वें स्थापना दिवस पर कॉलेज को मिला तोहफा

पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो वाणी भूषण व सहायक प्राध्यापक सह मीडिया प्रभारी डॉ वीरेंद्र पासवान ने संयुक्त बयान जारी कर बताया है कि 30 जुलाई को कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीसीआइ की ओर से देर शाम 300 सीटों पर नामांकन देने के लिए अनुमति का पत्र जारी कर कॉलेज को एक प्रकार से तोहफा दिया है. 15 जुलाई को अतिरिक्त सीट बढ़ाने के लिए बीसीआइ ने निरीक्षण किया था. इसके बाद 30 जुलाई को 300 सीटों का पत्र जारी हुआ.

आठ माह से लगातार कॉलेज कर रहा था संपर्क

पिछले आठ महीने से लगातार बीसीआइ के सभी अधिकारी व पदाधिकारी से संपर्क कर और सहायक प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र पासवान को कॉलेज की ओर से लगातार दिल्ली भेजा गया और इस कार्य को मूर्त रूप दिया गया. इसके लिए बीसीआइ के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा, स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रमाकांत शर्मा, पीयू कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह एवं पूर्व कुलपति प्रो केसी सिन्हा, बीसीआइ के सभी पदाधिकारी एवं पीयूके सभी पदाधिकारी के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए पटना लॉ कॉलेज परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है.

19 करोड़ से बनेगा जी थ्री भवन

कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज का लक्ष्य है कि 19 करोड़ की लागत से जी 3 भवन में 16 वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जायेगा, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. कॉलेज परिसर का रेनोवेशन, नये न्यू हॉस्टल का निर्माण, ओल्ड हॉस्टल का रेनोवेशन, नये खेल परिसर का निर्माण सहित सुरक्षा हेतु कॉलेज का बाउंड्री की दिवार का निर्माण के साथ लोहे की वायरिंग सहित लगाने एवं कॉलेज कैंटीन का निर्माण सहित अन्य जरूरी काम कराया जायेगा.

शुरू होगी पांच वर्षीय बीए एलएलबी की पढ़ाई

साथ ही बीबीए एलएलबी पांच वर्ष व बीए एलएलबी पांच वर्ष कोर्स वअनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग कॉलेज में स्थापना के लिए लगातार कल्याण विभाग से प्राचार्य संपर्क में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel