16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य भर में सड़क किनारे वाहन छोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : मंत्री

सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने ऐसी सभी गाड़ियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है,

– परिवहन मंत्री का विभाग को निर्देश संवाददाता, पटना सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने ऐसी सभी गाड़ियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है,जिसे वाहन मालिक सड़क किनारे लापरवाही से खड़े करके छोड़ देते हैं. मंत्री ने स्पष्ट कहा कि कोई भी चारपहिया वाहन चाहे ट्रक, ट्रैक्टर या बस यदि सड़क किनारे दो दिन या उससे अधिक समय तक खड़ा पाया गया,तो चालक और वाहन मालिक दोनों के खिलाफ अविलंब कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ऐसे वाहन चालकों व वाहन मालिकों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसमें भारी जुर्माना, वाहन जब्ती और लाइसेंस निलंबन जैसी सजाएं शामिल हो सकती हैं. इसके लिए उन्होंने कई अहम बिंदुओं पर विभागीय अधिकारियों को विचार करने कहा है. कोहरे के मौसम में बढ़ रहा खतरा, हाइवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश मंत्री ने कहा कि ठंड के मौसम में घना कोहरा छाया रहता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में सड़क किनारे खड़े लावारिस वाहन दृश्यता कम होने के कारण हादसों का प्रमुख कारण बन जाते हैं.कई बार तेज रफ्तार वाहन इन खड़े ट्रकों से टकरा जाते हैं, जिससे जान जाने का खतरा रहता है. ऐसी सभी दुर्घटनाओं से बचने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है.अधिक कोहरे वाले क्षेत्रों में पहले रिफलेक्टर लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वहीं, सभी एनएच और एसएच पर पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, ताकि सड़क किराने खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई की जा सकें. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोहरा के कारण जहां भी पिछले वर्ष अधिक गाड़ी दुर्घटनाएं हुई है. उन सभी दुर्घटनाओं वाले क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के तहत 15 दिसंबर से पूर्व कार्य पूरा कर ले. ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel