संवाददाता, पटना
रूपसपुर थाना क्षेत्र के दीघा नहर रोड पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आरोपित के पास से एक देसी कट्टा, 8 एमएम का जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान दीघा रेलवे कॉलोनी के सन्नी कुमार के रूप में हुई है. सन्नी कुमार के ऊपर दीघा और मनेर में आपराधिक मामले दर्ज हैं.स्मैक के साथ दो महिला गिरफ्तार, नकद भी बरामद
रूपसपुर थाना क्षेत्र के कुसुमपुर नहर पर पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर दो महिला को स्मैक की खरीद-बिक्री करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 19 पुड़िया स्मैक और 45,910 रुपये नकद बरामद किया है. दोनों महिलाओं की पहचान रूपसपुर थाना क्षेत्र के कुसुम नहर पर दीघा रोड निवासी रूखमनी देवी व लोशी देवी के रूप में हुई है. बरामद 19 पुड़िया स्मैक का वजन लगभग 8 ग्राम बताया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

