16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar Ka Mausam: दिसंबर में ठंड का कोहराम! पारा 6.7°C तक फिसला, 20 दिसंबर के बाद पड़ेगी हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में दिसंबर की शुरुआत ही कंपा देने वाली हो गई है. कैमूर में तापमान 6.7°C तक लुढ़क गया है, जो इस सीजन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. IMD ने अगले 48 घंटों के लिए कोहरे और ठंड दोनों का डबल अलर्ट जारी कर दिया है.

Aaj Bihar Ka Mausam: इस बार बिहार की सर्दी ने दिसंबर आते ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. IMD के अनुसार, बीती रात कैमूर (अधौरा) में न्यूनतम तापमान 6.7°C दर्ज किया गया, जो इस सीजन की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इसके साथ ही 9 जिलों का तापमान पहली बार 10°C से नीचे चला गया है. इनमें पटना, रोहतास, सारण, वैशाली, जमुई, बांका, पश्चिम व पूर्वी चंपारण शामिल हैं.

सर्द पछुआ हवा की गति 40 किमी/घंटा तक पहुंच रही है, जिसकी वजह से सुबह-शाम की ठिठुरन कई गुना बढ़ गई है. सूरज ढलते ही गलन बढ़ने लगी है और सुबह उठते ही सड़कें कोहरे की मोटी परत से ढकी दिख रही हैं.

25 जिलों में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी 500 मीटर तक गिरी

उत्तर बिहार के कई जिलों पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान में कोहरा सुबह की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर रहा है. पूर्णिया में बुधवार को दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई और आज भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं. पटना, बेगूसराय, बेतिया, बगहा समेत 10 से अधिक शहरों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. शहरों से लेकर गांवों तक वाहनों की गति धीमी पड़ी और हाईवे पर सावधानी बढ़ा दी गई है.

पटना ठिठुरने लगा, भागलपुर सबसे ठंडा

राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान इस सीजन में पहली बार 10°C से नीचे चला गया है. भागलपुर के सबौर में तापमान 8.4°C दर्ज हुआ, जो आज बिहार का सबसे कम तापमान माना जा रहा है. गया, औरंगाबाद और जमुई में भी ठंड तेज हुई है. कई इलाकों में रात का तापमान 9–11°C के बीच लगातार उतार-चढ़ाव कर रहा है.

20 दिसंबर के बाद कड़ाके की सर्दी का अलर्ट

IMD ने चेतावनी दी है कि बिहार की असली सर्दी अभी बाकी है. दूसरे सप्ताह में कई जिलों का तापमान 9°C से नीचे चला जाएगा. तीसरे सप्ताह, यानी 20 दिसंबर के बाद, न्यूनतम तापमान 7°C या उससे भी कम पहुंच सकता है. अंतिम सप्ताह में शीतलहर की स्थिति बनने की आशंका है. पछुआ हवा की तेज रफ्तार का असर पूरे प्रदेश में दिखेगा और दिन का तापमान भी 24–28°C से नीचे आने की संभावना है.

सुबह-शाम ठिठुरन का संकट

दिसंबर की यह ठंड रोजमर्रा के जीवन पर असर डालने लगी है. सड़कें सुबह देर तक खाली रहती हैं, खेत-खलिहानों में काम देर से शुरू होता है और बाजारों में हलचल भी दोपहर तक सीमित दिखती है. कोहरे और पछुआ हवा का डबल असर लोगों को न सिर्फ ठिठुरने पर मजबूर कर रहा है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का खतरा भी बढ़ा रहा है.

Also Read: Aaj ka Mausam : इन राज्यों में चलेगी शीतलहर, बारिश को लेकर भी IMD ने जारी किया अलर्ट

Thumb 004 4
Prabhat khabar postcast
Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel