22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में ‘मोथा’ का कहर! छठ से पहले बदल रहा मौसम, चढ़ेगा ठंड का पारा

Aaj Bihar Ka Mausam: छठ के घाटों पर जब अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने लाखों श्रद्धालु जुटेंगे, उसी वक्त आसमान में बादलों का जाल और हवाओं की सनसनाहट मौसम के बदलते तेवरों की गवाही दे रही होगी. इस बार बिहार में छठ पूजा के बीच चक्रवाती तूफान का साया मंडराने लगा है.

Aaj Bihar Ka Mausam: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 अक्टूबर से बिहार में भारी बारिश और ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान में बदलने वाला है, जो आंध्रप्रदेश के तट से टकराने के बाद बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव ला सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि 29 से 31 अक्टूबर के बीच राज्य के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का असर दिखेगा. वहीं छठ पूजा के संध्या अर्घ्य और उदय अर्घ्य के लिए सूर्यास्त और सूर्योदय का समय भी जारी कर दिया गया है.

मौसम पलटने वाला है रंग

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार का मौसम अब करवट लेने वाला है. सोमवार को भले ही आसमान साफ दिखाई दे और हल्का कुहासा छाया रहे, लेकिन मंगलवार से हालात तेजी से बदल सकते हैं. भारत मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. वहीं तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड लौट सकती है.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह परिवर्तन बंगाल की खाड़ी में बने एक गहरे दबाव क्षेत्र का परिणाम है, जो अब चक्रवाती तूफान ‘मोथा’ का रूप ले रहा है. यह सिस्टम आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों से होते हुए उत्तर-पूर्व भारत की ओर बढ़ रहा है. इसकी अप्रत्यक्ष मार बिहार के मौसम पर पड़ने की संभावना है.

29 से 31 अक्टूबर तक बारिश और हवाओं का दौर

मौसम विभाग ने कहा है कि 29 अक्टूबर से पूरे बिहार में तूफान का असर दिखने लगेगा. उत्तर बिहार और पूर्वी बिहार के जिलों में 30 और 31 अक्टूबर को भारी बारिश का अनुमान है. 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन तीन दिन बाद पारा 2 से 4 डिग्री तक नीचे लुढ़कने की संभावना है.

पूर्व-मध्य अरब सागर में भी एक अवदाब सक्रिय है, जो दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. इसके कारण अरब सागर के तटीय इलाकों में लहरें ऊंची उठ रही हैं. वहीं, उत्तर भारत की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार में तेज ठंडी हवाएं चलेंगी. इसका असर नवंबर के पहले हफ्ते तक महसूस किया जा सकेगा.

अर्घ्य के वक्त आसमान रहेगा बादलों से घिरा

आज यानी सोमवार को छठ पूजा का तीसरा दिन है — संध्या अर्घ्य का दिन. लाखों श्रद्धालु आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 38 जिलों के लिए सूर्यास्त और सूर्योदय का समय जारी किया है ताकि श्रद्धालु समय पर पूजा संपन्न कर सकें. पटना में आज सूर्यास्त शाम 5:11 बजे, गया में 5:11 बजे, और भागलपुर में 5:04 बजे होगा. वहीं उदय अर्घ्य के लिए 28 अक्टूबर को पटना में सूर्योदय का समय सुबह 5:55 बजे निर्धारित किया गया है.

मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अर्घ्य के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कई जिलों में हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है.

पटना से पूर्णिया तक बदलेंगे तापमान के मिजाज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 33.8°C और न्यूनतम 25.6°C दर्ज किया गया. वहीं भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में भी तापमान 31°C से 33°C के बीच रहा. लेकिन 29 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में पारा गिरने की संभावना है, जो अगले तीन दिनों में 2 से 4 डिग्री तक नीचे जा सकता है.

राज्य के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुका है. पटना का AQI रविवार को 303 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है. बारिश के बाद इससे अस्थायी राहत मिल सकती है, लेकिन ठंड के बढ़ते असर से वायु में नमी और घना कोहरा फिर परेशानी बढ़ा सकता है.

ठंड और हवाओं का नया दौर

छठ पूजा के बाद बिहार में ठंड की वापसी तय मानी जा रही है. 1 नवंबर से पारा तेजी से गिरेगा और राज्य के उत्तरी मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी दस्तक देगी. पटना, गया और दरभंगा सहित कई इलाकों में सुबह-शाम कुहासा बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि यह बदलाव अगले सप्ताह तक प्रभावी रहेगा.

Also Read: Bihar Election 2025: नित्यानंद राय का दावा,तेजस्वी ना राघोपुर से जीतेंगे,ना बनेंगे मुख्यमंत्री

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel