Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को राज्य के 36 जिलों में येलो और 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा और प्रदेशभर में हल्की से तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी.
उत्तर बिहार में भारी बारिश का अंदेशा
उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. पिछले 24 घंटे में सीवान, नालंदा, रक्सौल, बेतिया, समस्तीपुर, शिवहर और गोपालगंज में अच्छी बारिश हुई, जबकि राजधानी पटना में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. हालांकि, उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली.

बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया मजबूत बना हुआ है. इसकी वजह से प्रदेश में नमी का स्तर बढ़ा है और मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है. यह सिस्टम 20 सितंबर तक असर दिखाएगा, जिसके चलते रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है.
सामान्य से 28% कम बारिश, किसान चिंतित
इस बार मानसून की सुस्ती ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. सितंबर के मध्य तक सामान्य रूप से बिहार में 906 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक केवल 650 मिमी बारिश हुई है. यानी करीब 28 प्रतिशत कम. इसका सीधा असर धान की रोपनी और खरीफ फसलों पर पड़ा है.
पटना का मौसम रहेगा सुहावना
राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक लगातार हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बारिश से मौसम सुहावना बनेगा और उमस से राहत मिलेगी.

