16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar ka Mausam: दुर्गा पूजा की रौनक पर भारी बारिश का साया, पूर्णिया-कटिहार समेत 20 जिलों में येलो अलर्ट

Aaj Bihar ka Mausam: ढोल-नगाड़ों की थाप, रोशनी से सजे पंडाल और श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़… . पटना समेत पूरे बिहार में जहां दुर्गा पूजा की रौनक है, वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 जिलों में मूसलाधार बारिश और ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है.

Aaj Bihar ka Mausam: पटना सहित पूरे बिहार में दुर्गा पूजा का उत्सव पूरे जोश में मनाया जा रहा है. मां दुर्गा के पट खुलते ही शहरों और कस्बों में भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच मौसम ने अचानक करवट ले ली है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 20 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. 1 से 4 अक्टूबर तक सीमांचल और उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों—जैसे पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया—में भारी बारिश का अलर्ट है. महाअष्टमी से लेकर दशहरा तक पूजा के दिनों में मौसम का यह मिजाज भक्तों की परेशानी बढ़ा सकता है.

किन जिलों पर खतरा?

IMD की चेतावनी के अनुसार पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जैसे जिले बारिश से ज्यादा प्रभावित होंगे. पटना, गया और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ ठनका गिरने का खतरा बना रहेगा. विभाग ने लोगों को सचेत किया है कि पूजा के दौरान छाता साथ रखें और बिजली कड़कने की स्थिति में खुले स्थानों से दूर रहें.

मौसम विभाग का कहना है कि 1 से 4 अक्टूबर तक बिहार के 20 जिलों में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा. इसका मतलब है कि इन इलाकों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस दौरान पूर्वी हवाएं सक्रिय हो जाएंगी और वातावरण में नमी बढ़ने लगेगी, जिससे बारिश का असर और तेज होगा.

आज कैसा रहेगा मौसम

सितंबर के आखिरी दिन बिहार का मौसम मिश्रित रहने की उम्मीद है. कहीं तेज धूप तो कहीं बादल छाए रहेंगे. पटना समेत दक्षिण बिहार में हल्की बारिश के साथ उमस भरी गर्मी बनी रह सकती है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. सीमांचल के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

आमतौर पर सितंबर के अंत तक दक्षिण-पश्चिम मानसून विदा हो जाता है. लेकिन इस बार मानसून की वापसी में देरी हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 10 अक्टूबर तक मानसून सक्रिय रहेगा और 17 अक्टूबर के आसपास इसके लौटने की संभावना है.

बीते 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. मुजफ्फरपुर 34.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा. राजधानी पटना में भी दिनभर तपिश और चिपचिपी गर्मी ने लोगों को बेहाल रखा.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 2 से 6 अक्टूबर के बीच बिहार में एक बार फिर बारिश का दौर तेज होगा. इस दौरान पूर्वी और उत्तरी बिहार में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. गया, औरंगाबाद और नवादा जैसे जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. सीमांचल और कोसी क्षेत्र के जिलों पर बारिश का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा.

पूजा में सतर्क रहने की सलाह

पूजा के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में उमस और बारिश की वजह से असुविधा हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान खुले स्थानों पर न खड़े हों, बिजली कड़कने की स्थिति में पेड़ों और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखें. साथ ही, ट्रैफिक पुलिस को भी जाम से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

भले ही बारिश की चेतावनी भक्तों की उत्साह में कमी नहीं ला पाएगी, लेकिन प्रशासन और लोगों के लिए यह एक बड़ी चुनौती है. दुर्गा पूजा की उमंग और मानसून की आखिरी झड़ी एक साथ आकर बिहार को इस अक्टूबर में खास अनुभव देने वाली है.

Also Read: रातोरात क्या हुआ पवन सिंह, टिकट फाइनल है क्या? अचानक राइज एंड फॉल शो छोड़े, जिनके खिलाफ चुनाव लड़े, उन्हीं से आज है मुलाकात

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel