Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम का मिजाज अब बदल रहा है. सुबह और शाम के वक्त हल्की-हल्की ठंड महसूस हो रही. इसके साथ ही जिलों में बारिश का दौर भी थम गया है. कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज किसी भी जिले के लिए अलर्ट जारी नहीं किया है. यानी कि आज मौसम सामान्य बना रहेगा.
एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की माने तो, आज से करीब एक हफ्ते तक मौसम सामान्य ही बना रहेगा. हालांकि, दिन के वक्त लोगों को उमस वाली गर्मी परेशान कर सकती है. पिछले 24 घंटे में बिहार में सिर्फ एक जिला बेगूसराय में बारिश दर्ज किया गया. जबकि पटना में मौसम सामान्य रहा.
कब तक हो सकेगी मानसून की विदाई?
मौसम विभाग के मुताबिक, अब धीरे-धीरे मानसून की गतिविधि कम होने वाली है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बन रहा, जिससे बारिश की संभावना नहीं बन रही. इसके साथ ही 15 अक्टूबर तक बिहार से मानसून की विदाई हो जाने की संभावना जताई गई है. हालांकि, आज से 15 अक्टूबर के बीच उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.
सुबह-शाम महसूस हो रही ठंड
इसके साथ ही सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस होने को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि मानसून कमजोर तो हो ही रहा लेकिन इसके साथ उत्तर-पश्चिम से आ रही शुष्क हवा से बिहार के कुछ जिलों में ठंड महसूस हो रही. खासकर रात के वक्त तापमान में कमी दर्ज की जा रही है.
कैसा है पटना में मौसम का हाल?
पटना में मौसम की बात करें तो, बुधवार को दिन में उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान किया. लेकिन, शाम-शाम तक तापमान सामान्य हो गया. आज मौसम विभाग की माने तो, बारिश को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई है. अगले एक हफ्ते तक मौसम सामान्य बना रह सकता है. इसके साथ ही 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान रह सकता है.
Also Read: Bihar Chunav 2025: सीट बंटवारे पर NDA में हलचल! LJP(R) की आपात बैठक से चिराग ने बढ़ाया सस्पेंस

