Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में नवंबर की दस्तक के साथ मौसम ने करवट ले ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने वाला है. सुबह के वक्त सड़कें सफेद धुंध की चादर में लिपटी दिखेंगी और विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर तक पहुंच सकती है.
सुबह की ठंड और शाम की सिहरन
राजधानी पटना में सोमवार की सुबह कोहरे और हल्की सर्द हवा के साथ शुरू हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, दिन में धूप तो निकलेगी, लेकिन सूरज की तपिश अब असरदार नहीं रह गई है. सुबह और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. फिलहाल न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. अगले 48 घंटों में यह और नीचे जा सकता है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि अब पछुआ हवा का प्रभाव बढ़ने से ठंड तेजी से बढ़ेगी. ये हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.
पश्चिमी हवाओं के साथ ठंडी लहर
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 30 किमी/घंटा तक की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है. रात का तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे सुबह की शीत लहर तेज महसूस हो रही है. नवंबर का महीना आम तौर पर हल्के बादलों के साथ शुरू होता है, लेकिन इस बार अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों सामान्य मान से अधिक हैं. इस समय पटना, मुजफ्फरपुर से लेकर भागलपुर तक हर जगह ठंड का असर दिखने लगा है.
IMD के अनुसार, बिहार में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, बादल छाए रहेंगे और हवाएं लगातार चलती रहेंगी. राज्य में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
पटना स्थित आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि नवंबर के शुरुआती 10 दिनों तक बारिश नहीं होगी, लेकिन सुबह-शाम ठंड में तेजी आएगी. “इस महीने तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा, लेकिन धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी.”
हवा में प्रदूषण, AQI बना चिंता का विषय
कोहरे के साथ बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण प्रदेश की राजधानी से लेकर बड़े शहरों में चिंता की वजह बना है. पटना, मुजफ्फरपुर, गयाजी, पूर्णिया और भागलपुर में AQI स्तर 136-228 तक पहुँचना स्वास्थ्य के लिए चेतावनी है. विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सुबह बाहर निकलने से बचना चाहिए.
धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार से लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
ठंडी और कोहरे के बीच बीतेगा नवंबर
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार के मुताबिक अगले 10 दिनों तक बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है, लेकिन सुबह और शाम ठंड का एहसास जोरदार रहेगा. न्यूनतम तापमान 22-23°C जबकि अधिकतम तापमान 28-30°C तक रहने का अनुमान है. औसत से अधिक तापमान के बावजूद सर्दी का अंदाज बिल्कुल नया है.
राज्य के उत्तरी हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा, सुबह की विजिबिलिटी कम होने के साथ ठंड का असर रोज़मर्रा की जिदगी को प्रभावित कर सकता है. लोगों को सलाह है कि वे सुबह जल्दी बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़े पहनें और सड़क पर सतर्कता बरतें.
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के महीने में न्यूनतम तापमान औसतन 22-23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. यानी इस बार सर्दी की शुरुआत भले ही धीरे हो, लेकिन दिसंबर तक इसका असर गहराने की पूरी संभावना है.
Also Read: Bihar Election 2025: महुआ में भिड़े लालू के लाल, तेजप्रताप ने तेजस्वी और एनडीए को मुश्किल में डाला

