21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar ka Mausam: ठंड ने दी दस्तक,अब दिन में धूप और रात में ठंडी हवा का संगम,IMD ने दी मौसम में बड़े बदलाव की जानकारी

Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में मौसम ने पन्ना पलट दिया है,मॉनसून की विदाई के साथ ही सुबह की हवा में घुल गई है ठंड की खुशबू और गांव की गलियों में दिखने लगी है ओस की चमक.

Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में अब मॉनसून का दौर पीछे छूट चुका है और सर्दी की दस्तक साफ महसूस की जा सकती है. राज्य के कई जिलों में सुबह-शाम हल्की ठंडी हवाएं बह रही हैं और कोहरे की हल्की चादर दिखने लगी है.

मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने पुष्टि की है कि बिहार में मॉनसून की आधिकारिक विदाई शुरू हो गई है. इसका मतलब यह है कि अब राज्य में ‘नो रेन डे’ का सिलसिला रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिलेगी. अक्टूबर के चौथे सप्ताह तक उत्तर-पश्चिम से ठंडी हवाएं बिहार में प्रवेश कर लेंगी, जिससे सर्दी की शुरुआत हो जाएगी.

मॉनसून का ‘गुडबाय’, शुष्क होगा बिहार का मौसम

IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 अक्टूबर को गुजरात के शेष भागों, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों के साथ-साथ बिहार के कुछ हिस्सों से भी पीछे हट चुका है. अगले 3 से 4 दिनों में पूरे बिहार से मॉनसून की वापसी की परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसका सीधा अर्थ है कि अब राज्य का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा और बारिश की वापसी फिलहाल की संभावना से बाहर है. 17 अक्टूबर तक पूरे राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है. दोपहर में जहां धूप खिली रहेगी, वहीं सुबह और शाम के समय हवा में ठंडक घुलने लगी है.

सुबह की ठंडक और कोहरा बढ़ा एहसास

ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा और ओस की परत दिखनी शुरू हो गई है. पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया जैसे इलाकों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंडी हवा चल रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले हफ्ते में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. यह गिरावट सर्दी के आगमन का शुरुआती संकेत है. दिन में अभी भी हल्की गर्मी बरकरार है, लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है, मौसम सुहाना और ठंडा हो जाता है.

उत्तर-पश्चिम से आएंगी सर्द हवाएं, बढ़ेगी ठिठुरन

अक्टूबर के चौथे सप्ताह से उत्तर-पश्चिम दिशा से ठंडी हवाओं का बिहार में प्रवेश बढ़ जाएगा. इससे पूरे राज्य में सर्दी की शुरुआत महसूस होने लगेगी. इस दौरान नमी में कमी और तापमान में गिरावट दोनों एक साथ होंगे, जिससे ठंड का असर और भी स्पष्ट हो जाएगा.

राज्य में आर्द्रता का स्तर 70 से 80 प्रतिशत के बीच बना हुआ है. बारिश की अनुपस्थिति के कारण हवा में नमी धीरे-धीरे घट रही है, जो ठंडक बढ़ाने में मदद करेगी. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार सर्दी सामान्य से थोड़ी अधिक तीखी हो सकती है, इसलिए लोगों को जल्द ही गर्म कपड़ों की तैयारी कर लेनी चाहिए.

सर्दी के लिए रहें तैयार, अभी से करें तैयारी

अगले कुछ हफ्तों में बिहार की सुबहें कोहरे और ओस से ढकी नजर आएंगी. ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी होगा, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए. दिन में गर्मी और रात में ठंड की स्थिति में सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों की संभावना भी बढ़ जाती है.

Also Read: तेजस्वी यादव के ऐलान पर महागठबंधन में रार, पप्पू यादव ने सरकारी नौकरी को नहीं बताया ‘मुद्दा’

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel